Trending Photos
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus in Maharashtra) के नए मामलों में थोड़ी कमी आई है, लेकिन अभी भी रोजाना 40 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए महाराष्ट्र सरकार एक बार फिर लॉकडाउन (Lockdown in Maharashtra) को बढ़ा दिया है. अब 1 जून की सुबह 7 बजे तक पूरे राज्य में लॉकडाउन लागू रहेगा. हालांकि इस दौरान जरूरी सेवाओं पर दी गई छूट पहले की तरह मिलती रहेगी.
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) ने दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों के लिए निगेटिव अनिवार्य कर दिया है. अन्य राज्यों से महाराष्ट्र आने वाले लोगों को निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट (RT-PCR Test Report) दिखाना होगा और यह 48 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए.
VIDEO
ये भी पढ़ें- वैक्सीन संकट दूर करने के लिए सरकार उठा रही ये बड़ा कदम, सबको आसानी से मिलेगा टीका
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus in Maharashtra) के 46 हजार 781 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान 816 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 52 लाख 26 हजार 710 कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं और 78007 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 5 लाख 46 हजार 129 एक्टिव मरीज मौजूद हैं. राजधानी मुंबई में बुधवार को कोविड-19 के 2116 नए मरीज मिले और 66 लोगों की मौत हुई.
लाइव टीवी