Mumbai के लोगों को बड़ी राहत, घरों में काम करने वालों को मिलेगी आवाजाही की इजाजत
Advertisement
trendingNow1884065

Mumbai के लोगों को बड़ी राहत, घरों में काम करने वालों को मिलेगी आवाजाही की इजाजत

Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच आज से 'ब्रेक द चेन' अभियान को लागू किया गया है जिसके तहत कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं.

 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इस बीच सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है.  मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए मंगलवार को 'ब्रेक द चेन' अभियान लॉन्च किया है. इसके तहत कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं, जो आज 14 अप्रैल से लागू होंगी.

घरों में काम करने वालों को आवाजाही की इजाजत 

कोरोना के संक्रमण ने महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई को भी अपनी चपेट में ले लिया है. इस बीच मुंबई सिविक चीफ आईएस चहल ने कहा है कि घरों में काम करने वालों को आवाजाही की इजाजत होगी. उन्होंने प्रतिबंधों से बाहर रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: CBSE छात्रों के लिए बड़ी खबर: कोरोना के चलते 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की टली

रात 8 बजे से लागू हो जाएगा 'ब्रेक द चेन' 

चहल ने बताया कि इस अवधि के दौरान घरेलू कामों में सहयोग करने वालों को यात्रा करने और काम करने की अनुमति दी जाएगी. बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा कि मुंबई के निवासियों के लिए स्पष्टीकरण के रूप में नए सिरे से आदेश जारी किए जाएंगे.

काकानी ने कहा, "हम बताएंगे कि कौन से काम या सेवाएं इस अवधि के दौरान खुली रह सकती हैं. 'ब्रेक द चेन' रात 8 बजे से लागू हो जाएगा.  इससे पहले अपने आदेश जारी कर देंगे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news