Maharashtra: जलगांव में दर्दनाक हादसे में 16 लोगों की मौत, मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल
Advertisement
trendingNow1848523

Maharashtra: जलगांव में दर्दनाक हादसे में 16 लोगों की मौत, मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल

महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव में एक ट्रक पलट जाने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और घटना में 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं. मरनेवालों में 6 महिलाओं के अलावा 2 बच्चे भी शामिल हैं.

मौत का आकड़ा बढ़ भी सकता है.

जलगांव: महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां एक ट्रक पलट जाने (Truck Accident) से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई. रविवार देर राद हुई घटना में 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

  1. स्टेयरिंग लॉक होने के बाद पलटा ट्रक
  2. जलगांव के ही रहने वाले हैं सभी मजदूर
  3. 6 महिलाओं के अलावा 2 बच्चों की भी मौत

6 महिलाओं के अलावा 2 बच्चों की भी मौत

हादसा जलगांव जिले (Jalgaon District) के यावल तालुका के किंगाओ गांव में हुआ, जब सभी मजदूर ट्रक में सवार होकर धुले से रावेल की ओर जा रहे थे. ट्रक पपीते से भरा हुआ था. बताया जा रहा है कि हादसे में 8 पुरुष और 6 महिलाओं के अलावा 2 बच्चों की भी मौत हुई है.

लाइव टीवी

स्टेयरिंग लॉक होने के बाद पलटा ट्रक

बताया जा रहा है कि ट्रक की स्टेयरिंग लॉक होने के कारण ये भीषण हादसा हुआ. स्टेयरिंग लॉक होने के बाद ड्राइवर ने ट्रक पर नियंत्रण खो दिया और ट्रक पलट गया. हादसे के समय सभी मजदूर ट्रक में सवार थे. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया है.

जलगांव के ही रहने वाले हैं सभी मजदूर

पुलिस ने बताया कि सभी मृतक जलगांव जिले (Jalgaon District) के अभोदा, करहला और रावेर के रहने वाले थे. पपीते से भरा ट्रक धुले से रावेल की ओर जा रहा था और किंगाओ गांव में मंदिर के पास आधी रात को पलट गया. हादसे में 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोगों को गंभीर चोट आई है.

Trending news