NCP प्रमुख शरद पवार का 'पाकिस्तान प्रेम', PAK के लोगों की तारीफ में गढ़े कसीदे
Advertisement

NCP प्रमुख शरद पवार का 'पाकिस्तान प्रेम', PAK के लोगों की तारीफ में गढ़े कसीदे

अपने भाषण में शरद पवार ने पाकिस्तान के लोगों की तारीफ भी की.

मुंबई के एनसीपी भवन में अल्पसंख्यकों के लिए आयोजित कार्यक्रम में शरद पवार ने अपना भाषण दिया. (फाइल फोटो)

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) शनिवार को मुंबई के एनसीपी भवन में अल्पसंख्यकों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में मॉब लिंचिग, आर्टिकल 370 और पाकिस्तान के मुद्दे पर अपनी राय प्रकट की. इस दौरान पवार ने पाकिस्तान के लोगों की तारीफ भी की.

पवार ने कहा, ''मैंने पहले पाकिस्तान का दौरा किया है और वहां अच्छा आतिथ्य प्राप्त किया है. मैं कहता हूं कि यह गलत है कि लोग पाकिस्तान में नाखुश हैं. वहां उनके साथ अन्याय हुआ है, लेकिन यहां (भारत) का शासक वर्ग राजनीतिक लाभ के लिए ऐसे संदेश फैला रहा है.''

एक वर्ग को नफरत के नाम पर बना रहे निशाना
एनसीपी प्रमुख ने मॉब लिंचिंग मुद्दे को फिर से उठाते हुए कहा, ''वर्तमान में समाज के एक वर्ग को नफरत के नाम पर निशाना बनाया जा रहा है. कुछ लोग "मैं भारतीय हूं" का उच्चारण करने के लिए हर भारतीय पर दबाव बनाने में लगे हुए हैं, लेकिन मैं पूछ रहा हूं कि हर भारतीय को 'मैं भारतीय हूं' इसका उच्चारण करना क्या आवश्यक है? जबकि प्रत्येक भारतीय स्वाभाविक रूप से भारतीय है. अनावश्यक रूप से एक राजनीतिक दल इस मुद्दे को लाभ प्राप्त करने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा है.''

370 पर दे रहे गलत संदेश
पवार ने कहा, कश्मीर मुस्लिम बाहुल्य राष्ट्र था और भारत में जम्मू-कश्मीर का नारा लगाते समय राजा हिंदू थे और हमें वहां पर अनुच्छेद 370 की व्यवस्था करनी थी. यह उनके कुछ अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए किया था. यह ठीक है कि जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया गया, लेकिन मैं कहता हूं कि सत्तारूढ़ पार्टी यह संदेश दे रही है कि हम अल्पसंख्यक बहुल राज्य के खिलाफ कुछ कर रहे हैं. और इस तरह के कदमों के बीच अल्पसंख्यक के बीच आतंकवाद का प्रसार कर रहे हैं.

 

Trending news