बलिया गोलीकांड का मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह लखनऊ से गिरफ्तार, STF कर रही पूछताछ
Advertisement
trendingNow1768391

बलिया गोलीकांड का मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह लखनऊ से गिरफ्तार, STF कर रही पूछताछ

अब तक इस मामले में कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हालांकि अभी भी 4 नामजद समेत 20 आरोपी पुलिस के शिकंजे से दूर हैं. 

बलिया गोलीकांड का मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह लखनऊ से गिरफ्तार, STF कर रही पूछताछ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया गोलीकांड (Ballia Shootout) के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. यूपी एसटीएफ (UP STF) ने धीरेंद्र सिंह (Dhirendra Singh) को लखनऊ में जनेश्नर मिश्र पार्क के पास से गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, धीरेंद्र के कुछ साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनसे एक अज्ञात स्थान पर पूछताछ की जा रही है.

गौरतलब है कि सरकारी कोटे की दुकान को लेकर एक युवक का मर्डर करने वाले बीजेपी नेता धीरेंद्र सिंह  पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. साथ ही उसे जिंदा या मुर्दा पकड़वाने के लिए 50 हजार रूपये का नकद इनाम देने की घोषणा भी की थी. 

आपको बता दें कि धीरेंद्र सिंह की तलाश में पुलिस की 12 से अधिक टीमें लगी हुई थीं. इस मामले में पुलिस ने शनिवार को तीन और गिरफ्तारियां की थीं. अब तक इस मामले में कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हालांकि अभी भी 4 नामजद समेत 20 आरोपी पुलिस के शिकंजे से दूर हैं. फिलहाल आरोपियों की तलाश सर्विलांस और स्वाट की टीम कर रही है. इससे पहले मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप के भाई नरेंद्र प्रताप और देवेंद्र प्रताप, आरोपी संतोष यादव और अमरजीत यादव समेत 5 अज्ञात गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

Trending news