West Bengal News: ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘यदि किसी व्यक्ति ने गलती की है तो उसे उन गलतियों को सुधारने का मौका दिया जाना चाहिए. यदि कोई किसी गड़बड़ी में लिप्त है तो कानून अपना काम करेगा. लेकिन (यहां तो) मीडिया ट्रायल चल रहा है.’’
Trending Photos
Mamata Banerjee News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को ‘कुछ लोगों’ पर बंगाल के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बंगाल के लिए उसका स्वाभिमान सबसे अधिक महत्वपूर्ण है.
ममता बनर्जी ने कहा, ‘कुछ लोग बंगाल में बैठकर खा रहे हैं और साजिश रच रहे हैं. ये लोग दिल्ली को कह रहे हैं कि बंगाल को पैसा मत दो. मुझे दिल्ली का पैसा नहीं चाहिए. बंगाल अपने पैरों पर खड़ा होने में सक्षम है. हमारा स्वाभिमान हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है, हम दिल्ली को इसे नहीं छीनने देंगे.’ उन्होंने कहा, ‘सरकार एवं तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया जा रहा है .’
बनर्जी ने कहा, ‘‘यदि किसी व्यक्ति ने गलती की है तो उसे उन गलतियों को सुधारने का मौका दिया जाना चाहिए. यदि कोई किसी गड़बड़ी में लिप्त है तो कानून अपना काम करेगा. लेकिन (यहां तो) मीडिया ट्रायल चल रहा है.’’
अखिल गिरि की विवादास्पद टिप्पणी से गर्माया राजनीतिक माहौल
बता दें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में पश्चिम बंगाल के मंत्री अखिल गिरि की विवादास्पद टिप्पणी की वजह से राज्य में राजनीतिक माहौल गर्मा गया है. कथित विवादास्पद टिप्पणी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थकों ने रविवार को राज्य के कई हिस्सों में रैलियां निकालीं.
राज्य के सुधार गृह मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता गिरि के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कोलकाता के अलावा पश्चिम बर्द्धमान, मालदा और बांकुड़ा जिलों में भी प्रदर्शन किये गये. भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस और गिरि पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी की ‘आदिवासी विरोधी’ मानसिकता को दर्शाती है.
नीतीश कुमार ने भी की टिप्पणी की निंदा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी टिप्पणी की निंदा की और कहा कि किसी को भी राष्ट्रपति पर इस तरह की टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है. टीएमसी ने बाद में एक ट्वीट में कहा कि नेतृत्व ने किसी भी तरह से इस टिप्पणी का समर्थन नहीं किया.
टीएमसी ने ट्वीट किया था, ‘‘भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के लिए हमारे मन में बहुत सम्मान है. पार्टी अखिल गिरि द्वारा की गई दुर्भाग्यपूर्ण टिप्पणी की कड़ी निंदा करती है.’’
(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)