Mangalore Blast: मंगलुरु बम धमाके में आतंकवादियों का हाथ, कर्नाटक पुलिस ने किया खुलासा
Advertisement
trendingNow11449744

Mangalore Blast: मंगलुरु बम धमाके में आतंकवादियों का हाथ, कर्नाटक पुलिस ने किया खुलासा

Mangalore Blast News: मंगलुरु में शनिवार की शाम को हुए धमाके को लेकर कर्नाटक पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने कहा है कि यह कोई दुर्घटना नहीं बल्कि किसी आतंकी साजिश का हिस्सा हो सकता है.

फाइल फोटो

Auto rickshaw Blast: मंगलुरु में हुए धमाके की परतें अब धीरे-धीरे खुलने लगी हैं. शनिवार शाम मंगलुरु में हुए धमाके को लेकर कर्नाटक पुलिस ने इस बात का खुलासा किया है कि यह कोई दुर्घटना नहीं बल्कि किसी आतंकी साजिश का हिस्सा हो सकता है. हालांकि धमाके की Intensity बहुत ज्यादा नहीं थी. घटना में ऑटो चालक और ऑटो में बैठा पैसेंजर बुरी तरह घायल हो गए. पैसेंजर लगभग 40% झुलसा बताया जा रहा है. दोनों घायल व्यक्तियों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. ऑटो से बरामद कुकर पैसेंजर के पास था. पुलिस ने बताया कि कुकर की बनावट देख ऐसा लगता है कि इसका इस्तेमाल किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए किया जाना था. कुकर के साथ बरामद बैटरी और इलेक्ट्रिक तार भी इसी बात की ओर इशारा करते हैं.

पैसेंजर के पास मिला आधार कार्ड फर्जी

पैसेंजर के पास से प्रेम राज कनोगी नाम का एक आधार कार्ड मिला है. इसकी जांच के बाद पुलिस ने उसे फर्जी पाया है. पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) द्वारा पैसेंजर से कुछ पूछताछ की गई है. पुलिस ने बताया है कि अभी वो या तो सच बता नहीं रहा या वो वाकई बताने की स्थिति में नहीं है. सूत्रों के मुताबिक पैसेंजर के पास एक सिम कार्ड भी मिला है जो उसने दक्षिण भारत के ही एक राज्य से फर्जी आधार कार्ड से हासिल किया है. उसके सिम के आधार पर पुलिस कुछ और लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

मौके पर मौजूद शख्स ने दिया बयान

मौके पर मौजूद एक शख्स ने घटना का आंखों देखी हाल बताया. शख्स ने कहा कि ऑटो रिक्शा गुजर रहा था कि अचानक से धमाके की आवाज आई और ऑटो में आग लग गई. ट्रैफिक जाम हो रहा था तो मैंने ऑटो को साइड के लगाया ड्राइवर का सिर झुलस गया था, पैसेंजर भी जल चुका था. उसने 2 शर्ट पहनी हुई थी. मैंने एक शर्ट को खींचकर हटा दिया फिर दूसरे ऑटो रिक्शा की मदद से दोनों को तुरंत हॉस्पिटल भेजा गया. पहले ऐसा लगा कि ऑटो का टायर फटा है, लेकिन फिर पता चला कि ऑटो में आग लगी हुई थी. एक आदमी के कपड़ों में भी आग लगी हुई थी, उसके कपड़े पर लगी आग को पानी डालकर बुझाया गया और ऑटो रिक्शा को साइड में खड़ा कर दिया.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news