मणिपुर में इतिहास रचने जा रही BJP! शुरुआती रुझानों में मिली जोरदार बढ़त
Advertisement

मणिपुर में इतिहास रचने जा रही BJP! शुरुआती रुझानों में मिली जोरदार बढ़त

देश के 5 राज्यों में विधान सभा चुनाव के नतीजे आज सामने आने वाले हैं जिनके शुरुआती रुझान सामने आने लगे हैं. यहां मणिपुर में BJP इतिहास रचती नजर आ रही है.

राज्य की 60 विधान सभा सीटों में अब तक 43 सीटों के रुझान सामने आए हैं

नई दिल्लीः मणिपुर में विधान सभा परिणाम सामने आने लगे हैं और वोटों की गिनजी शुरू हो चुकी है. यहां भारतीय जनता पार्टी ने शुरुआती रुझानों में बढ़त बना ली है और 16 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. राज्य की 60 विधान सभा सीटों में अब तक 43 सीटों के रुझान सामने आए हैं जिनमें भाजपा और कांग्रेस के अलावा एनपीएफ - 5, नेशनल पीपुल्स पार्टी - 9 और अन्य - 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. बता दें कि मणिपुर में जोरदार घमासान का अनुमान लगाया जा रहा था, लेकिन शुरुआती रुझानों में ही भारतीय जनता पार्टी बड़ी बढ़त बनाते नजर आ रही है.

  1. मणिपुर में बीजेपी आगे चल रही है
  2. कांग्रेस रेस में पिछड़ती दिख रही है
  3. 8 सीटों पर बढ़त बना हुए है एनपीपी

बाकी राज्यों में भी जोरदार घमासान

मणिपुर के अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और गोआ में भी मतगणना जारी है जिसमें उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को भारी बढ़त मिलती दिख रही है. इसके अलावा पंजाब में मामला काफी पेचीदा हो गया है और यहां हंग असेंबली के आसार नजर आ रहे हैं. उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. गोआ की बात करें तो यहां भी कांग्रेस और भाजपा के बीच जोरदार घमासान देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें : UP Election Result 2022 Live: यूपी में भाजपा 200 पार, सपा 95 सीटों पर आगे

Trending news