गुजरात दौरे पर गए अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनीष सिसोदिया का बचाव किया. उन्होंने सिसोदिया को दुनिया का सबसे अच्छा शिक्षा मंत्री बताया.
Trending Photos
AAP Leader Manish Sisodia: चुनावी राज्य गुजरात में अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यहां उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर जोर दिया. यहां उन्होंने मनीष सिसोदिया का भी बचाव किया. उन्होंने सिसोदिया को दुनिया का सबसे अच्छा शिक्षा मंत्री बताया. इसके लिए उन्होंने अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के लेख का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि जिस अखबार के फ्रंट पेज पर छपने के लिए दुनियाभर के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तड़पते हैं वहां अब सिसोदिया जी की फोटो छपी है.
केजरीवाल ने किए चुनावी वादे
केजरीवाल ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यहां मैं दुनिया के सबसे अच्छे मुख्यमंत्री को साथ लेकर आया हूं. केजरीवाल ने गुजरात के बच्चे को अच्छी शिक्षा देने का वादा किया है. केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में 1 लाख करोड़ बच्चे स्कूल जाते हैं जिनके साथ धोखा हो रहा है और अगर इस बार फिर बीजेपी को मौका दिया तो अगले 5 साल खराब हो जाएंगे. उन्होंने जनता से कहा कि यदि वे आगामी विधानसभा चुनाव में यहां आप की सरकार बनाते हैं तो वे गुजरात के शहीदों के परिवार को 1 करोड़ रुपये देंगे.
'हो सकता है मुझे भी गिरफ्तार करें'
बता दें कि दिल्ली में शराब घोटाले मामले (Delhi Liquor Scam) उपमुख्यमंत्री सिसोदिया घिरे हुए हैं. वे फिलहाल केजरीवाल के साथ गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि वे मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करेंगे हो सकता है कि मुझे भी गिरफ्तार करें.
https://zeenews.india.com/hindi/india/video/arvind-kejriwal-gujarat-visi...
'सिसोदिया को मिले भारत रत्न'
सिसोदिया के बचाव में केजरीवाल ने कहा है कि मनीष सिसोदिया को तो भारत रत्न मिलना चाहिए. साथ ही केजरीवाल ने यह भी कहा कि सिसोदिया को तो देश का शिक्षा मंत्री होना चाहिए.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर