Manish Sisodia: दिल्ली बन गई क्राइम कैपिटल, LG साहब ध्यान दें; सिसोदिया ने चिट्ठी लिख साधा निशाना
Advertisement
trendingNow11397876

Manish Sisodia: दिल्ली बन गई क्राइम कैपिटल, LG साहब ध्यान दें; सिसोदिया ने चिट्ठी लिख साधा निशाना

Delhi Crime: दिल्ली में बढ़ती क्राइम की घटनाओं को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने LG वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली क्राइम कैपिटल बन गई है. LG साहब इस ओर भी थोड़ा ध्यान दें.

Manish Sisodia: दिल्ली बन गई क्राइम कैपिटल, LG साहब ध्यान दें; सिसोदिया ने चिट्ठी लिख साधा निशाना

Manish Sisodia Letter: राजधानी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर निशाना साधा है. उन्होंने LG को एक चिट्ठी लिखकर दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं. सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था बहुत खराब है. दिल्ली क्राइम कैपिटल बन गई है. LG साहब थोड़ा समय निकालकर दिल्ली की कानून व्यवस्था पर ध्यान दें.

नीतेश हत्याकांड का किया जिक्र

मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के बलजीत नगर में 25 साल लड़के की हत्या का भी अपनी चिट्ठी में जिक्र किया है. उन्होंने लिखा, 'मैं आपका ध्यान दिल्ली में लगातार बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था की ओर दिलाना चाहता हूं. आपके संज्ञान में होगा कि दिल्ली के बलजीत नगर में दो दिन पहले नीतेश नामक युवक की गुंडों ने दिन दहाड़े पीट पीट कर हत्या कर दी. हत्या के बाद से गुंडे फरार हैं और पुलिस परिवार को केवल उचित कार्रवाई की तसल्ली दे रही है. इस समय उसके परिवार पर क्या बीत रही होगी? यह सोचकर ही दिल दहल जाता है.'

fallback

एक महीने में हुई घटनाओं का किया जिक्र

डिप्टी सीएम ने पिछले एक महीने में हुई घटनाओं का भी जिक्र इस चिट्ठी में किया. उन्होंने लिखा, 'पिछले हफ्ते ही सुंदर नगर में एक 25 वर्षीय युवक मनीष की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके पहले भी दशहरा के दिन मेला देखकर लौट रहे 17 साल के शिवम की जहांगीर पुरी में चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी. मीडिया में मैंने पढ़ा कि हत्यारे इलाके में अपना दबदबा बनाना चाहते थे इसलिए उन्होंने इस मासूम को मार डाला. इसके एक सप्ताह पहले ही दिल्ली के एक केंद्रीय विद्यालय परिसर में बच्ची के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था. इसी सप्ताह भलसवा डेयरी इलाके में इंस्टाग्राम पर फोलोअर बढ़ाने के लिए अपराधियों ने डबल मर्डर किया.'

'दिल्ली बनी क्राइम कैपिटल'

सिसोदिया ने आगे लिखा, 'ऐसा लगता है कि दिल्ली अपराध की राजधानी बन गई है. अपराधियों में कानून व्यवस्था का कोई खौफ ही नहीं है. दिल्ली में कानून व्यवस्था बनाकर रखने की जिम्मेदारी संविधान ने आपको दी है. दिल्ली पुलिस सीधे आपको रिपोर्ट करती है. मेरा आपसे निवेदन है कि थोड़ा ध्यान इस और भी दें.'

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news