Ghaziabad Buckwheat flour: गाजियाबाद में कुट्टू का आटा खाने से दर्जनों बीमार, कई ICU में भर्ती
topStories1hindi1623245

Ghaziabad Buckwheat flour: गाजियाबाद में कुट्टू का आटा खाने से दर्जनों बीमार, कई ICU में भर्ती

Buckwheat flour cases ghaziabad: बीमार हुए सभी लोगों ने कुट्टू का आटा उन्होंने बुधवार रात को पहले नवरात्र के मौके पर व्रत के दौरान खाया था. इस मामले की जांच जारी है.

Ghaziabad Buckwheat flour: गाजियाबाद में कुट्टू का आटा खाने से दर्जनों बीमार, कई ICU में भर्ती

Buckwheat flour food poisoning case: गाजियाबाद (Ghaziabad) के मोदीनगर (Modinagar) इलाके में करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों को फूड प्वाइजनिंग (food poisoning) की शिकायत हुई है. जिसके बाद उन्हें नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा. हालांकि इस मामले में राहत की बात ये है कि सभी की हालत अब ठीक है. बताया जा रहा है कि सभी लोग स्थानीय दुकानदार से कुट्टू का आटा (Buckwheat flour) लेकर आए थे. कल उसी आटे की पूड़ी और पकौड़ी खाई गईं थी. जिसके बाद पेट में दर्द की शिकायत हुई. बीमार होने वाले लोग अलग-अलग परिवारों से हैं. वही दुकानदार का कहना है कि वह गाजियाबाद में किराना मंडी से कुट्टू का आटा खरीद कर लाया था.


लाइव टीवी

Trending news