Shahabuddin Rizvi: मौलाना रिजवी बोले- 'योगी जी आप संत हैं, सपा की गलतियों को माफ कर आजम को रिहा करा दें'
Advertisement

Shahabuddin Rizvi: मौलाना रिजवी बोले- 'योगी जी आप संत हैं, सपा की गलतियों को माफ कर आजम को रिहा करा दें'

Maulana Shahabuddin Rizvi: बरेली की दरगाह आला हजरत से जुड़े और आल इंडिया तंजीम उलमा-ए-इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सीएम योगी योगी आदित्यनाथ और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को पत्र लिखकर आजम खान की जेल से रिहाई की मांग की है.

Shahabuddin Rizvi: मौलाना रिजवी बोले- 'योगी जी आप संत हैं, सपा की गलतियों को माफ कर आजम को रिहा करा दें'

Appeal for Release azam khan: अखिल भारतीय तंजीम उलेमा-ए-इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी (Shahabuddin Rizvi) ने जेल में बंद आजम खान की रिहाई की अपील की है. उन्होंने इसके लिए दो पत्र लिखे हैं. पहला पत्र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा है. वहीं दूसरा पत्र सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को लिखा है.

सीएम योगी को लिखा पत्र

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सीएम योगी को लिखे पत्र में कहा कि आजम खान ढाई साल से जेल में बंद हैं. वो कई बार के विधायक-सांसद और उत्तर प्रदेश में मंत्री भी रह चुके हैं. जेल में उनके लिए खाने-पीने और रहने के बेहतर इंतजाम नहीं हैं. इसलिए आप से गुजारिश है कि आजम खान की रिहाई कराएं. इससे मुसलमानों की भी सोच में आपके प्रति बदलाव होगा. 

'यूपी के मुखिया के साथ आप संत भी हैं'

इसके अलावा मौलाना ने लिखा, 'आप यूपी के मुखिया के साथ-साथ धार्मिक व्यक्ति और संत भी हैं, आपसे हमें उम्मीद है कि पूर्व समाजवादी पार्टी सरकार में गलत निर्णय एवं कानून का उल्लंघन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने के उपरांत आप श्री आजम खान को जेल से रिहा करने के लिए कार्रवाई करेंगे. अगर आप के द्वारा ये सहानुभूति पूर्वक कार्य किया जाता है तो उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में मुस्लिम नेता से हमदर्दीयों के साथ ही आपकी सकारात्मक कार्रवाई से मुसलमानों के अंदर आपके प्रति सोच में बदलाव दिखाई देगा, और हम भी आपके शुक्र गुज़ार होंगे!'

मुलायम सिंह यादव को भी लिखा खत

मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने मुलायम सिंह को लिखे पत्र में कहा कि मोहम्मद आजम खान आपके पुराने साथियों में से एक है. उन्होंने हमेशा संघर्षों के दिनों में आपके कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया है. मुल्ला मुलायम की उपाधि भी दी. अखिलेश यादव के लिए कन्नौज में सबसे पहले चुनाव में मुसलमानों से मोहम्मद आजम खान ने कहा था कि टीपू को सुल्तान बना दो. मुसलमानों ने टीपू सुल्तान भी बनाया. कुर्ता फैलाकर आपकी पार्टी के लिए वोट मांगे. मगर, इसके बाद भी उनपर आपदा आने पर वह अकेले और तन्हा खड़े हैं. आपकी पार्टी और आपकी तरफ से कोई मदद नहीं की गई है.

पीएम मोदी से गुजारिश की कही बात

मौलाना ने पत्र के माध्यम से सपा संरक्षक से कहा कि सपा को बुलंदियों पर खड़ा करने में मोहम्मद आजम खान ने मुख्य भूमिका निभाई है. मगर, उनकी परेशानी के वक्त में आपने और सपा ने कोई मदद नहीं की. आजम खान की रिहाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजारिश करनी चाहिए थी, लेकिन नहीं की. उन्होंने कहा कि अगर आप प्रधानमंत्री से गुजारिश कर आजम खां की रिहाई के लिए कदम नहीं उठाते हैं, तो यह समझा जायेगा कि मुसलमानों से किए गए आपके वादे बिल्कुल झूठे थे.

LIVE TV

Trending news