Trending Photos
Mayawati reaction on Akhilesh Yadav question: बहुजन समाज पार्टी (BSP) के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा और बीएसपी के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह ने आज उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद BSP की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अखिलेश यादव के कुछ सवालों का जवाब देते हुए समाजवादी पार्टी (SP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
मायावती ने कहा, 'मैं फिर से उत्तर प्रदेश की सीएम या देश की पीएम बनने का सपना देख सकती हूं. राष्ट्रपति बनने का सपना कभी नहीं देखूंगी. यूपी में बीजेपी की जीत के लिए समाजवादी पार्टी (SP) जिम्मेदार है. मुझे सपा वाले राष्ट्रपति बनाकर क्षेत्र खाली करवाना चाहते हैं, ताकि यूपी के मुख्यमंत्री पद के लिए उनका रास्ता साफ हो जाए, लेकिन मैं इस क्षेत्र को कभी भी नहीं छोडूंगी. सपा के मुखिया को अब अहसास हो गया है कि बीएसपी इनके बहकावे में कतई नहीं आएगी.'
ये भी पढ़ें- Lalu Yadav bail: लालू यादव ने अदालत में भरा 10 लाख का जुर्माना, आज जमानत पर होंगे रिहा
गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को मैनपुरी में संवाददाताओं से बातचीत में कहा था, 'BSP ने उत्तर प्रदेश चुनाव में अपना वोट BJP को ट्रांसफर कर दिया. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि BJP मायावती को राष्ट्रपति बनाती है या नहीं.'
इस पर मायावती ने SP पर पलटवार करते हुए कहा, ‘तमाम गठबंधन करने के बावजूद SP सरकार बनाने में कामयाब नहीं हो सकी. ऐसे में SP अब कभी UP की सत्ता में नहीं लौटेगी, इसीलिये वह (अखिलेश) अब विदेश भागने की फिराक में हैं, जहां उन्होंने पहले से ही अपना काफी 'बंदोबस्त' कर लिया है.'
मायावती ने कहा कि रमजान के महीने में बिजली की कटौती करना ठीक नहीं और सरकार को इस बारे में कुछ करना चाहिए. मुसलमानों और दूसरों के खिलाफ हो रहे सभी अत्याचारों के लिए सपा पार्टी ही जिम्मेदार है.
मायावती के अनुसार सत्ता से जाने के बाद उनके शासन काल में बनाए गए पार्कों-स्मारकों की देखभाल नहीं हो रही है. ऐसे में वो चाहती है कि राज्य की मौजूद सरकार इसपर ध्यान दें.
(पीटीआई इनपुट के साथ)
LIVE TV