महबूबा की फैमिली, बड़ी बेटी लंदन में अफसर, छोटी बॉलीवुड में स्ट्रगलर
Advertisement
trendingNow1411004

महबूबा की फैमिली, बड़ी बेटी लंदन में अफसर, छोटी बॉलीवुड में स्ट्रगलर

जम्मू-कश्मीर की राजनीति में नया मोड़ आ गया है. जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पीडीपी के बीच गठबंधन टूट गया है.

महबूबा मुफ्ती की बेटियां इर्तिका और इल्तिजा. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर की राजनीति में नया मोड़ आ गया है. जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पीडीपी के बीच गठबंधन टूट गया है. इसके बाद राज्‍य की पहली महिला मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अपनी कै‍बिनेट के सा‍थ इस्‍तीफा दे दिया. महबूबा मुफ्ती अपने पिता मुफ्ती मोहम्मद के निधन के बाद जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री बनी थीं. महबूबा जम्मू-कश्मीर की 13वीं और पहली महिला मुख्यमंत्री हैं. मुफ्ती मोहम्मद की बड़ी बेटी महबूबा मुफ्ती ही राजनीति में सक्रिय है. लेकिन, राजनीति से अलग भी उनकी एक दुनिया है. यह दुनिया है उनकी फैमिली, जिसमें उनकी छोटी बहन राजनीति से कोसो दूर चेन्नई में रहती हैं. आइये जानते हैं उनकी फैमिली के बारे में...

  1. मुफ्ती मोहम्मद की सबसे बड़ी बेटी हैं महबूबा मुफ्ती
  2. पिता के निधन के बाद जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री बनी
  3. जम्मू-कश्मीर की 13वीं और पहली महिला मुख्यमंत्री हैं

कौन हैं महबूबा मुफ्ती
मुफ्ती मोहम्मद की सबसे बड़ी बेटी महबूबा मुफ्ती हैं. उनकी छोटी बहन चेन्नई में रहती हैं. भाई मुंबई में रहता है. महबूबा मुफ्ती का तलाक हो चुका है. महबूबा मुफ्ती ने 2016 में राज्य की पहली महिला सीएम बनकर न सिर्फ इतिहास रचा है बल्कि वह एक कदावर शख्सियत के रूप में भी सामने आईं. मुस्लिम बहुल राज्य में उन्होंने खुद को एक बेहतरीन और सशक्त राजनेता के तौर पर साबित किया और हमेशा अपने पिता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राजनीति में सक्रिय रहीं. 56 वर्षीय महबूबा का जन्म 22 मई 1959 को नोपाड़ा में हुआ. उन्होंने कश्मीर यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री भी हासिल की.

महबूबा मुफ्ती दे सकती थीं इस्‍तीफा, तो पहले ही BJP ने चला 'आखिरी दांव'?

विरासत में मिली सियासत
महबूबा मुफ्ती को सियासत विरासत में मिली है. उनके पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद का देश की राजनीति में अहम योगदान रहा और वी पी सिंह की सरकार में मुफ्ती देश के होम मिनिस्टर भी रहे. महबूबा ने पहली बार कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा और पिता और पुत्री ने वर्ष 1999 में मिलकर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी बनाई. महबूबा ने बतौर सांसद अपना पहला चुनाव वर्ष 2004 में जीता. महबूबा की दो बहने और एक भाई हैं.

fallback

बहन का हो गया था अपहरण
उनकी बहन रूबिया सईद का आतंकियों ने अपहरण कर लिया था, जिसे छुड़ाने के लिए सरकार को पांच खूंखार आतंकियों को रिहा करना पड़ा था. इसे मुफ्ती मोहम्मद सईद के राजनीतिक केरियर का काला पन्ना कहा जाता है. रूबिया सईद आजकल चेन्नई के एक अस्पताल में डाक्टर हैं. महबूबा ने 1984 में जावेद इक्बाल से शादी की थी और उनसे उनकी दो बेटियां भी हैं.

महबूबा का हो चुका है तलाक
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का अपने पति से तलाक हो चुका है. उनकी दोनों बेटियां महबूबा के साथ रहती हैं. बड़ी बेटी इल्तिजा लंदन में भारतीय उच्च आयोग में सीनियर अधिकारी हैं जबकि छोटी बेटी अपने मामा के साथ मायानगरी मुम्बई में रहती हैं और फिल्मों में करियर बनाना चाहती हैं. महबूबा को चरमपंथियों का हितैषी भी कहा जाता है

एक बेटी लंदन में अफसर, दूसरी बॉलीवुड में स्ट्रगलर
महबूबा की बड़ी बेटी का नाम इर्तिका और छोटी का इल्तिजा है. इर्तिका लंदन में भारतीय हाई कमिश्नर में सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव अफसर हैं. उन्होंने यहीं रहकर इंटरनेशनल रिलेशन्स में मास्टर्स किया. इल्तिजा एक राइटर और एनालिस्ट भी हैं. छोटी बेटी इल्तिजा अपने मामा तसादुक मुफ्ती के पास मुंबई में रहती हैं. उनके मामा एक सिनेमैटोग्राफर हैं. इल्तिजा भी उन्हें के नक्शेकदम पर चल रहीं हैं. वे फिल्म इंडस्ट्री में राइटर के रूप में अपना करियर बनाना चाहती हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news