Elections 2023: नगालैंड-मेघालय की 118 सीटों पर मतदान जारी, इन पार्टियों के बीच है कड़ी टक्कर
Advertisement
trendingNow11587943

Elections 2023: नगालैंड-मेघालय की 118 सीटों पर मतदान जारी, इन पार्टियों के बीच है कड़ी टक्कर

Nagaland Assembly Elections 2023: नगालैंड (Nagaland) और मेघालय (Meghalaya) की 118 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. दोनों राज्यों में 5 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. दोनों राज्यों में सुरक्षा चाक-चौबंद है.

Elections 2023: नगालैंड-मेघालय की 118 सीटों पर मतदान जारी, इन पार्टियों के बीच है कड़ी टक्कर

Meghalaya Assembly Elections 2023: मेघालय (Meghalaya) और नगालैंड (Nagaland) विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. मेघालय और नागालैंड में आज कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं. दोनों राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं. लेकिन, दोनों राज्यों की 59-59 सीटों पर ही वोटिंग हो रही है. 2 मार्च को तीन राज्यों मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा के चुनाव नतीजे आएंगे. बता दें कि मेघालय विधानसभा चुनाव में 369 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. 21,75,236 मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे. इनमें 10.99 लाख महिलाएं और 10.68 लाख पुरुष वोटर हैं. मतदान के लिए 3,419 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सुरक्षा को लेकर सेंट्रल फोर्स की 119 कंपनियां तैनात हैं.

मेघालय में है इन पार्टियों में टक्कर

जान लें कि वोटिंग को लेकर बांग्लादेश बॉर्डर सील कर दिया गया है. मेघालय में इस बार बीजेपी और कांग्रेस ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि NPP 57 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. मेघालय में सत्ता के लिए तीनों पार्टियों में जंग देखने को मिल सकती है. 2 मार्च को विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.

नगालैंड के चुनावी मैदान में उतरे 183 उम्मीदवार

वहीं, नगालैंड विधानसभा चुनाव में इस बार 183 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 13,17,632 वोटर उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय करेंगे. इनमें 6,61,489 पुरुष और 6,56,143 महिला मतदाता हैं. नगालैंड में 2,315 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. यहां सेट्रल फोर्स की 50 कंपनियां तैनात हैं. नगालैंड में मतदान को लेकर म्यांमार बॉर्डर को सील कर दिया गया है. 2 मार्च को त्रिपुरा के साथ मेघालय और नागालैंड के चुनाव नतीजे भी आएंगे..

वोटिंग से पहले हादसा

गौरतलब है कि वोटिंग शुरू होने से पहले नगालैंड के वोखा जिले में दुर्घटना हो गई है. यहां सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही एक बस हादसे का शिकार हो गई है. इस घटना में 1 कर्मी की मौत हो गई और 13 लोग घायल हैं. उनका इलाज अस्पताल में जारी है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news