मेघालय: सरकारी नौकरी के आवेदकों के लिए खुशखबरी, गवर्नमेंट ने बढ़ाई अध‍िकतम उम्र की सीमा
Advertisement
trendingNow11089073

मेघालय: सरकारी नौकरी के आवेदकों के लिए खुशखबरी, गवर्नमेंट ने बढ़ाई अध‍िकतम उम्र की सीमा

मेघालय के राज्यपाल सत्य पाल मलिक (Satya Pal Malik) ने गुरुवार को एक अधिसूचना में मेघालय सरकार द्वारा दोनों श्रेणियों में अधिकतम आयु सीमा में ढील देने के निर्णय को मंजूरी दे दी. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

शिलांग: मेघालय सरकार ने सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष और अनुसूचित जाति (SC) तथा अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 37 वर्ष कर दी है. 

  1. मेघालय में बढ़ाई गई अधिकतम आयु
  2. सरकारी नौकरी के आवेदकों को मिलेगा लाभ
  3. राज्यपाल मलिक के फैसले से मिली मंजूरी

राज्यपाल ने दी मंजूरी

मेघालय के राज्यपाल सत्य पाल मलिक (Satya Pal Malik) ने गुरुवार को एक अधिसूचना में मेघालय सरकार द्वारा दोनों श्रेणियों में अधिकतम आयु सीमा में ढील देने के निर्णय को मंजूरी दे दी. इससे पहले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 27 साल थी जबकि अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए यह सीमा 32 वर्ष थी. 

यह भी पढ़ें: ओवैसी का Z श्रेणी की सुरक्षा लेने से इनकार, अब सरकार के सामने रखीं ये 2 मांगें

लगभग सभी श्रेणियों पर लागू होगी यह उम्र सीमा

मेघालय की मुख्य सचिव आर वी सूचियांग ने कहा कि अधिकतम उम्र की सीमा में यह छूट कुछ विशिष्ट पदों को छोड़कर सभी श्रेणियों के पदों के लिए लागू होंगी.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news