5 अगस्त से खुलने जा रहे हैं जिम और योग सेंटर, सरकार ने जारी की गाइडलाइन
Advertisement
trendingNow1722601

5 अगस्त से खुलने जा रहे हैं जिम और योग सेंटर, सरकार ने जारी की गाइडलाइन

सरकार ने 5 अगस्त से जिम और योग सेंटरों को खोलने की अनुमति दी है. लेकिन आपके लिए भी जिम जाना पहले की तरह एक आम बात नहीं रह जाएगी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है जिसे फॉलो करना जरूरी होगा. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: अनलॉक-3 (Unlock-3) में सरकार ने जिम (Gyms) और योग सेंटरों (Yoga Centres) को खोलने का फैसला लिया है. 5 अगस्त से जिम और योग सेंटरों को खोलने की अनुमति दी गई है. लेकिन आपके लिए भी जिम जाना पहले की तरह एक आम बात नहीं रह जाएगी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे लेकर नई गाइडलाइन (Health Ministry Guidelines) जारी की है जिसे फॉलो करना जरूरी होगा. 

सरकार ने साफ किया है कि जिम या योग सेंटर में इन गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा.  

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने खुद को आइसोलेट किया, गृह मंत्री अमित शाह से की थी मुलाकात

इन बातों का रखना होगा खास ध्यान

- कंटेनमेंट जोन में आने वाले जिम और योग सेंटर फिलहाल नहीं खुलेंगे. 
- कंटेनमेंट जोन के बाहर वाले जिम और योग सेंटर्स को खोलने की इजाजत होगी.
- एंट्री प्वाइंट पर हैंड सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग जरूरी होगी.
- केवल एसिम्टोमैटिक (किसी भी प्रकार का लक्षण ना दिखना)  व्यक्ति को ही जिम या योग सेंटर में एंट्री मिल सकेगी. 
- फेस मास्क का इस्तेमाल करना जरूरी होगा.
- जिम या योग सेंटर आने वाले हर व्यक्ति के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप होना जरूरी.
- जिम या योग सेंटर में कोरोना संक्रमण से बचने की जानकारी वाले पोस्टर लगे होने चाहिए. 
- इन जगहों पर ऑडियो-वीडियो के माध्यम से भी कोरोना की जानकारी दी जानी चाहिए.
- एक्सरसाइज या योग करते समय लोगों में कम से कम 6 फीट की दूरी होनी चाहिए.
- उचित दूरी और कम भीड़ बनाने के लिए अलग अलग टाइम स्लॉट में लोग बुलाना चाहिए.
- लोगों के आने और जाने की सारी जानकारी एक रजिस्टर में दर्ज होनी चाहिए.
- योग सेंटर में जूते या चप्पल सेंटर के बाहर ही उताकर अंदर एंट्री दी जाएगी.
- जिम में एयर कंडीशनर का तापमान 23-30 डिग्री के बीच रहना चाहिए.
- जिम या योग सेंटर में सोना, स्टीम बाथ या स्पा की अनुमति नहीं दी जाएगी.

ये भी देखें-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news