कुपवाड़ा में पाकिस्तानी घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, 2 आतंकवादी ढेर, भारी असलहा बरामद
Advertisement
trendingNow12459916

कुपवाड़ा में पाकिस्तानी घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, 2 आतंकवादी ढेर, भारी असलहा बरामद

Kupwara news : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी. श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने सोशल मीडिया मंच 'X' पर लिखा- 'गुगलधार में संदिग्ध गतिविधि देखकर घुसपैठियों को चुनौती दी गई, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई. ऑपरेशन जारी है और जिसे J&K पुलिस और सेना की संयुक्त टीम कर रही है.

कुपवाड़ा में पाकिस्तानी घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, 2 आतंकवादी ढेर, भारी असलहा बरामद

खालिद हुसैन, श्रीनगर: सेना ने उत्तरी कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा के गुगलधार इलाके से घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया है. X पर लिखते हुए, सेना की चिनार कोर ने लिखा, 'चल रहे आपरेशन गुगलधार में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है. युद्ध में इस्तेमाल होने वाला सामान बरामद किया गया है. पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है. सेना और सुरक्षाबलों का आपरेशन जारी है.'

तीन आतंकियों के छिपे होने की संभावना

इससे पहले घुसपैठ के बारे में मिले एक इनपुट पर सेना ने ट्रैप लगाया था. आधी रात वहां तीन व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं. जिसके बाद उन्हें सैनिकों द्वारा चुनौती दी गई. आगे आतंकवादियों ने सैनिकों पर गोलीबारी की और उसके बाद जवाबी फायरिंग की गई. क्षेत्र में लगभग दो घंटे तक भारी गोलीबारी हुई.

सेना ने X पर लिखा '04 अक्तूबर 2024 को, घुसपैठ के प्रयास के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर, #भारतीय सेना और @JmuKmrPolice द्वारा गुगलधार, कुपवाड़ा में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था. सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और चुनौती दी, जिसके कारण आतंकवादियों के साथ गोलीबारी हुई. सतर्क सैनिकों ने प्रभावी गोलीबारी की. आपरेशन जारी है.

दो शव बरामद

आज तड़के सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया तो दो आतंकवादियों के शव बरामद हुए. सेना ने इलाके से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सर्दियों के शुरू होने से पहले ऐसी सूचनाएं हैं कि आतंकवादी नियंत्रण रेखा के इस पार आने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन उन्होंने कहा कि घुसपैठ रोधी अभियान को कड़ा कर दिया गया है और सैनिकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, ताकि घुसपैठ की कोई भी कोशिश कामयाब न हो सके.

Trending news