अस्पतालों, स्टेंट आपूर्तिकर्ताओं को अधिक शुल्क लेने पर कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा :अनंत कुमार
Advertisement
trendingNow1319094

अस्पतालों, स्टेंट आपूर्तिकर्ताओं को अधिक शुल्क लेने पर कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा :अनंत कुमार

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने आज यहां कहा कि अस्पतालों और स्टेंट आपूर्ति करने वाले अगर मरीजों से अधिक शुल्क वसूूल करते हुये पाए गये तो उनका लाइसेंस निलंबित करने सहित उन्हें कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ेगा।

फाइल फोटो

मुंबई: केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने शनिवार को यहां कहा कि अस्पतालों और स्टेंट आपूर्ति करने वाले अगर मरीजों से अधिक शुल्क वसूूल करते हुये पाए गये तो उनका लाइसेंस निलंबित करने सहित उन्हें कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ेगा।

केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा, ‘केन्द्र सरकार ने स्टेंट में 85 प्रतिशत की कमी की है और हर किसी को इसका पालन करना चाहिए। जो नियमों का उल्लंघन करते हुये पाए जाएंगे उनके लाइसेंस निलंबित किये जाने सहित कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।’ मंत्री 21 फरवरी को वृहन्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव से पहले भाजपा के प्रचार के लिए मुंबई में प्रचार कर रहे थे।

संसदीय मामलों, रासायनिक एवं उर्वरक मंत्री कुमार ने कहा, ‘संस्थानों और स्टेंट आपूर्तिकर्ताओं को नये शुल्कों का पालन करने में कुछ दिन का समय लगेगा लेकिन हम अब इसे वापस नहीं लेंगे।’

Trending news