केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने भी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने वाले नेताओं के क्लब में शामिल हो गए हैं. गौरतलब है कि सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) समेत देश की प्रमुख हस्तियों ने ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी.
Trending Photos
नई दिल्ली: केंद्रीय कानून मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने मंगलवार को पटना (Patna) में कोविड रोधी टीके यानी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की पहली खुराक लगवाई. उन्होंने इस दौरान वैक्सीन लगवाने के लिए 250 रुपये का भुगतान अपने पास से किया. प्रसाद ने इस दौरान ये भी कहा कि सभी केंद्रीय मंत्रियों ने स्वेच्छा से टीके के लिए निर्धारित मूल्य का भुगतान करने का निर्णय लिया है. केंद्रीय मंत्री ने टीका लगवाने के दौरान की तस्वीर भी साझा की.
केंद्रीय कैबिनेट मंत्री रविशंकर प्रसाद में खुद ट्वीट करके ये जानकारी साझा की है. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'मैंने आज एम्स, पटना (Aiims PATNA) में भारत में बना स्वदेशी वैक्सीन का टीका लगवाया है.
आज एम्स पटना में कोवैक्सीन- भारत में बनी कोरोना की वैक्सीन मैंने भी लगवाई। सभी केंद्रीय मंत्रियों ने स्वेच्छा से टीके के लिए निर्धारित शुल्क देने की बात सोची है। हालांकि बिहार में कोरोना का टीका मुफ्त है,फिर भी मैंने अस्पताल को टीके के शुल्क के रूप में 250 रूपये स्वेच्छा से दिया। pic.twitter.com/999iPrjQpB
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) March 2, 2021
ये भी पढ़ें- कर्नाटक के मंत्री ने घर पर लगवाई Corona Vaccine, मचा बवाल तो स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया ऐसा रिएक्शन
उन्होंने कहा, 'हालांकि बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का टीका निशुल्क है लेकिन मैंने टीके की कीमत के तौर पर अस्पताल को 250 रुपये का भुगतान किया'.
LIVE TV