मंत्रिमंडल विस्तार में कास्ट फैक्टर का पूरा ध्यान, Modi Cabinet में 27 ओबीसी और 20 एससी-एसटी मंत्री
Advertisement
trendingNow1936968

मंत्रिमंडल विस्तार में कास्ट फैक्टर का पूरा ध्यान, Modi Cabinet में 27 ओबीसी और 20 एससी-एसटी मंत्री

पीएम नरेंद्र मोदी के नए कैबिनेट में कास्ट फैक्टर (Cast Factor in Narendra Modi Cabinet) का पूरा ख्याल रखा गया है और महिलाओं के अलावा युवाओं और प्रोफेशनल्स को तरजीह दी गई है.

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में पहली बार कैबिनेट का विस्तार (Modi Cabinet Expansion) हो रहा है और आज शाम 6 बजे राष्ट्रपति भवन में कुल 43 मंत्री शपथ ले सकते हैं. इसमें नए मंत्रियों के अलावा प्रमोट होने वाले मंत्री भी शामिल हैं. बता दें कि कैबिनेट विस्तार से पहले कई मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है और कई मंत्रियों को प्रमोट किया जा सकता है.

  1. कैबिनेट विस्तार में कुल 43 मंत्री शपथ ले सकते हैं
  2. कैबिनेट विस्तार में कास्ट फैक्टर का पूरा ख्याल
  3. मंत्रिमंडल में कुल 11 महिलाएं हो सकती हैं

कैबिनेट विस्तार में कास्ट फैक्टर का पूरा ख्याल

पीएम नरेंद्र मोदी के नए कैबिनेट (Narendra Modi Cabinet) में कास्ट फैक्टर का पूरा ख्याल रखा गया है. नई कैबिनेट में 27 ओबीसी, 12 एससी, 8 एसटी, 5 अल्पसंख्यक और 27 अन्य समुदाय से मंत्रियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है.

इस बार महिलाओं की सरकार

प्रधानमंत्री के नए कैबिनेट में महिलाओं (Women in PM Modi New Cabinet) का भी पूरा ख्याल रखा गया है और कुल 11 महिलाएं मंत्रिमंडल में हो सकती हैं, जिनमें 2 कैबिनेट मंत्री हैं. मंत्रिमंडल में 9 राज्यों से महिला मंत्रियों के शामिल होने की बात सामने आ रही हैं, जो 9 समुदायों का प्रतिनिधित्व करती हैं.

ये भी पढ़ें- Modi Cabinet Expansion Live: मंत्रिमंडल विस्तार से पहले मोदी कैबिनेट से छंटनी, अब तक 10 मंत्री दे चुके हैं इस्तीफा

 

युवाओं को दिया जा रहा है पूरा मौका

नए मंत्रिमंडल में युवा नेताओं को भी पूरा ख्याल रखा गया है. नई कैबिनेट की औसत उम्र 58 साल होगी, जबकि वर्तमान कैबिनेट की औसत उम्र 61 साल है. मंत्रिमंडल में 14 मंत्री ऐसे हैं, जिनकी उम्र 50 साल से कम है और इनमें 6 कैबिनेट मंत्री शामिल है.

युवाओं के साथ अनुभव को दिया गया मौका

नए मंत्रिमंडल में युवाओं के साथ-साथ अनुभव को भी तरजीह दी गई है. इस बार 46 ऐसे मंत्री शामिल हैं, जो पहले भी केंद्र में मंत्री रह चुके हैं. 23 मंत्री ऐसे भी हैं, जो 3 या इससे ज्यादा बार सांसद बन चुके हैं. इसके अलावा मंत्रिमंडल में 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों, 18 राज्य कैबिनेट में शामिल पूर्व मंत्रियों और 39 पूर्व विधायकों को भी शामिल किया गया है.

प्रोफेशनल्स की सरकार

कैबिनेट विस्तार (Cabinet Expansion) में एजुकेशन यानी पढ़े-लिखे सांसदों को भी तरजीह दी गई है. नए मंत्रिमंडल में 13 वकील, 6 डॉक्टर, 5 इंजीनियर, 7 सिविल सर्वेंट शामिल हैं. इसके अलावा 7 मंत्री पीएचडी, 3 एमबीए और 68 ग्रेजुएट हैं.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news