जेपी नड्डा ने बांधे PM मोदी के तारीफों के पुल, बोले- उनकी दूरदर्शी नीतियों से लोकतंत्र को नई दिशा मिली
Advertisement

जेपी नड्डा ने बांधे PM मोदी के तारीफों के पुल, बोले- उनकी दूरदर्शी नीतियों से लोकतंत्र को नई दिशा मिली

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होने पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी की तारीफ की है.

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो).

नई दिल्ली: मोदी सरकार (Modi Government) के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होने पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि यह साल अपने सख्त और बड़े फैसलों के लिए जाना जाएगा, जिसने देश के चेहरे को बदल दिया. पीएम मोदी (PM Modi) की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दूरदर्शी नीतियों, निष्ठा और टीम भारत की भावना से देश के लोकतंत्र को नई दिशा दी है.

  1. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा
  2. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की पीएम मोदी की तारीफ
  3. कहा- पहला साल उपलब्धियों भरा रहा

पीएम मोदी को बधाई देते हुए नड्डा ने एक ट्वीट में लिखा- 'दूरदर्शी नीतियों, कर्तव्यनिष्ठा से और टीम इंडिया की भावना को मज़बूत करते हुए आदरणीय नरेंद्र मोदी ने देश के लोकतंत्र को नई दिशा प्रदान की. जनहित की भावना, देश हित की लालसा और अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के जीवन में सुधार लाने की इच्छाशक्ति सरकार के हर निर्णय में दिखती है.'

ये भी पढ़ें: 'हम दौड़ेंगे, हम होंगे विजयी', क्या आपने सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये ऑडियो मैसेज?

उन्होंने आगे लिखा- 'मैं पुनः करोड़ों- करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनकी सरकार के कार्यकाल का एतिहासिक और अभूतपूर्व एक साल के पूर्ण होने पर अभिनंदन करता हूं. हम सभी भाजपा कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ देश निर्माण में मोदी जी का साथ देंगे.'

मोदी सरकार की उपलब्धियों को लेकर नड्डा लिखते हैं- 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित सरकार के द्वितीय कार्यकाल का सफल एक वर्ष पूर्ण होने होने पर, मैं प्रधानमंत्री और सरकार के सभी सदस्यों को हृदय से बधाई देता हूं. उनकी सरकार का यह साल अनेक उपलब्धियों से भरा है.'

Trending news