Delhi के नांगलोई में मुहर्रम के जुलूस में हंगामा, बेकाबू भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव
Advertisement
trendingNow11801792

Delhi के नांगलोई में मुहर्रम के जुलूस में हंगामा, बेकाबू भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव

Moharram Procession In Delhi: दिल्ली के नांगलोई से बड़ी खबर आ रही है. नांगलोई इलाके में मुहर्रम के जुलूस के दौरान बवाल हो गया. इस जुलूस में करीब 8 से 10 हजार लोग शामिल थे. रूट को लेकर शुरू हुई बहस में ऐसा हंगामा हुआ कि लोग पुलिस पर ही पथराव करने लगें.

फाइल फोटो

Moharram Procession In Delhi: दिल्ली के नांगलोई से बड़ी खबर आ रही है. नांगलोई इलाके में मुहर्रम के जुलूस में जमकर बवाल हुआ है. इस जुलूस में करीब 8 से 10 हजार लोग शामिल थे. जुलूस के ऑर्गेनाइजर्स को पहले से उनका रास्ता बता दिया गया था लेकिन बीच रास्ते में 1-2 ऑर्गेनाइजर्स इसे डाइवर्ट करने लगें. इस पर पुलिस समझाने के लिए आगे आई, लेकिन तब तक बेकाबू भीड़ ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. जुलूस में शुरू हुई हिंसा ने भयानक रूप ले लिया जिसे शांत करने के लिए पुलिस को माइल्ड लाठीचार्ज करना पड़ा. इस दौरान कई पुलिसवालों को भी चोटे आई हैं.

क्या है पूरा मामला?

DCP हरेंद्र के सिंह ने बताया कि नांगलोई इलाके में ताजिया का जुलूस निकल रहा था जिसमें करीब 8-10 हजार लोग शामिल थे. ऑर्गनिजर शांति से आगे बढ़ रहे थे कि तभी 1-2 ऑर्गनिजर थोड़े से गुस्सा हो गए, जो रूट हमारी मीटिंग में तय था, उससे ये चेंज करने लगे और जब पुलिस इन्हें रोकने के लिए आगे आई तो उन लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. बेकाबू भीड़ को कंट्रोल करने के लिए माइल्ड लाठी चार्ज करना पड़ा.

पुलिस ने दी जानकरी

पुलिस आधिकारियों ने बताया कि इसके बाद भीड़ अलग-अलग किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस हमले में कई पुलिसवालों को भी चोटे आई हैं. पत्थरबाजी की वजह से पुलिस की कई गाड़ियां डैमेज हो गई हैं, लेकिन अब सब कण्ट्रोल हैं. हालांकि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में अभी आगे लीगल एक्शन फॉलो किया जाएगा. वहीं जिन 8-10 पुलिसकर्मियों को चोटे लगी हैं उन्हें मेडिकल के लिए भेजा गया है. आपको बता दें कि ताजिया निकालने के दौरान कई जगहों पर ऐसी घटनाए देखने को मिली हैं. वाराणसी में ताजिया निकालने के दौरान शिया और सुन्नी समुदायों के बीच पथराव शुरू हो गया. पुलिस ने बीच में आकर मामला कंट्रोल किया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news