Trending Photos
नई दिल्ली: दक्षिण भारतीय राज्य केरल (Kerala) में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. कई जगह लैंडस्लाइड्स (Landslides) के कारण हालात बेकाबू हो रहे हैं. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कोट्टायम में 9 शव मिले हैं इस तरह मरने वालों का आंकड़ा अब 11 हो गया है. प्रशासन मुस्तैदी से लोगों की मदद के लिए जुटा है. वहीं करीब एक दर्जन लोग लापता बताए जा रहे हैं. इन्हीं हालात को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने चिंता जताते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया है.
केरल में आसमान से बरसी तबाही की बारिश ने सैकड़ों लोगों को घर से बेघर कर दिया है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अरब सागर (Arabian Sea) में बना लो प्रेशर एरिया केरल तट पर पहुंच गया है, जिससे दक्षिण और मध्य केरल में भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण त्रिवेंद्रम, कोल्लम, पदनमटिट्टा, कोट्टायम, इदुकी में नदियां, कैनाल उफान पर हैं. वहीं गृह मंत्री शाह ने कहा कि उनकी हालात पर नजर बनी हुई है.
We are continuously monitoring the situation in parts of Kerala in the wake of heavy rainfall and flooding. The central govt will provide all possible support to help people in need. NDRF teams have already been sent to assist the rescue operations. Praying for everyone’s safety.
— Amit Shah (@AmitShah) October 17, 2021
ये भी पढ़ें- Kerala में भारी बारिश से तबाही: 9 की मौत, 12 लोग लापता; कई जिलों में रेड अलर्ट
बाढ़ के ऐसे भयावह हालात के बीच आज रविवार के साथ कल सोमवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. हालात ये हैं कि प्रदेश में रेस्क्यू और बचाव के लिए आर्मी और एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है. सेना की एक टुकड़ी कोट्टायम में तैनात है, वहीं एक और दूसरी टुकड़ी त्रिवेंद्रम में तैनात की गई है.
आपको बता दें कि कोट्टयम, इडुकी और पथनमथिट्टा जिलों के पहाड़ी इलाकों में कुछ ऐसी ही स्थिति उत्पन्न हो गई है जैसी स्थिति वर्ष 2018 और 2019 की विनाशकारी बाढ़ के दौरान हुई थी. साल 2018 में आई बाढ़ की डरावनी तस्वीरों के बीच 450 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी..
(एएनआई इनपुट के साथ)