Weather Update: मुंबई में मानसून की एंट्री, IMD ने बताया दिल्ली में इस दिन से होगी बारिश
Advertisement
trendingNow11216606

Weather Update: मुंबई में मानसून की एंट्री, IMD ने बताया दिल्ली में इस दिन से होगी बारिश

Monsoon Rain Update 12 June: दिल्ली में लू और प्रचंड गर्मी से भले ही लोगों का बुरा हाल है, लेकिन मुंबई में मानसून की एंट्री होते ही झमाझम बारिश हो रही है. IMD के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी अगले हफ्ते बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.

PTI

Monsoon rainfall forecast Delhi: गर्मी की मार से जूझ रहे दिल्ली वालों को मौसम विभाग ने बड़ी खुशखबरी दी है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मुंबई पहुंच गया है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत में जारी लू से भी मामूली राहत मिलती दिखाई दे रही है. IMD के मुताबिक, अगले  हफ्ते अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने का अनुमान है.

सही रफ्तार से बढ़ रहा है मानसून

आईएमडी के अनुसार, मानसून सही रफ्तार से बढ़ रहा है. ऐसे में गोवा और कोंकण इलाकों में आने वाले 3-4 दिन में जबरदस्त बारिश होने का अनुमान है. वहीं IMD के मुताबिक, दिल्ली-NCR में नमी युक्त पूर्वा हवाएं 16 जून से भीषण गर्मी से राहत दिला सकती हैं. दिल्ली में 16 जून को गरज और बारिश की संभावना है. वहीं मध्य प्रदेश में पहले हर साल 5 से10 जून के बीच प्री-मानसून की बारिश शुरू हो जाती थी. लेकिन इस बार प्री-मानसून की आमद भी नहीं हुई है. इसकी वजह से गर्मी ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है. हालांकि अगले हफ्ते यहां पर भी गर्मी से राहत मिलने का अनुमान है. पूर्वानुमान के मुताबिक, 15 जून से एमपी में मानसून की एंट्री हो जाएगी. इससे पहले प्री मॉनसून की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.

ये भी पढ़ें- Rajya Sabha Election: BJP से 1 सीट हारने पर छलका संजय राउत का दर्द, कह दी ये बड़ी बात

16 जून के बाद से गरज के साथ बारिश

आईएमडी ने कहा कि रविवार 12 जून से पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में प्री-मानसून गतिविधि देखी जा सकती है. वहींं नॉर्थ राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में 15 जून तक सामान्य से अधिक तापमान बना रहेगा. 15 जून तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और 43 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में 11-12 जून को थोड़ी राहत मिल सकती है. सप्ताह के अंत में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना नहीं है. 16 जून के बाद से गरज के साथ बारिश हो सकती है, जिससे गर्मी से काफी राहत मिलने की उम्मीद है.

आज से प्री-मानसून हलचल

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के उत्तरी भागों में आज कहीं-कहीं लू चलने की प्रबल संभावना है. हालांकि दक्षिणी भागों में आगामी दिनों में आंधी-बारिश से तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने का अनुमान है .

इसके अनुसार राज्य के जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के जिलों में भी 12-13 जून को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश तथा तेज हवाएं चलने की प्रबल संभावना है.

इसी तरह जोधपुर संभाग के पूर्वी हिस्सों में भी 12-13 जून को कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने एवं आंधी चलने की संभावना है. बीकानेर संभाग के अधिकांश स्थानों पर मौसम आगामी दिनों में मुख्यतः शुष्क बने रहने की संभावना है हालांकि गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में दोपहर बाद कहीं-कहीं आंधी आने की संभावना है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

LIVE TV

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news