सावधान हो जाएं चीन-पाक, भारतीय वायुसेना को मिला ये हथियार; अब बच नहीं पाएगा दुश्मन
Advertisement
trendingNow11020887

सावधान हो जाएं चीन-पाक, भारतीय वायुसेना को मिला ये हथियार; अब बच नहीं पाएगा दुश्मन

भारतीय वायुसेना की ताकत में और इजाफा हो गया है. स्वदेशी तरीके से विकसित स्मार्ट एंटी-एयरफील्ड हथियार के दोनों टेस्ट सफल रहे हैं. इस हथियार के बेड़े में शामिल होने के बाद वायुसेना के लिए दुश्मन के होश ठिकाने लगाना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: चीन और पाकिस्तान (China & Pakistan) जैसे दुश्मनों को अब ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि भारतीय वायुसेना की ताकत पहले से ज्यादा बढ़ गई है. वायुसेना को ऐसे हथियार मिले हैं, जो दुश्मन को खोज-खोजकर खत्म कर देंगे. इस आधुनिक हथियार के दो परीक्षण हुए हैं, पहला 28 अक्टूबर को और दूसरा 3 नवंबर को. दोनों ही परीक्षणों में इस हथियार ने सफलता हासिल की है.

  1. DRDO के दोनों टेस्ट हुए सफल
  2. स्वदेश निर्मित हथियार से बढ़ेगी ताकत
  3. सटीक निशाना लगाना होगा आसान 
  4.  
  5.  

Anti-Airfield Weapon का टेस्ट

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने स्वदेशी तरीके से विकसित स्मार्ट एंटी-एयरफील्ड हथियार (Smart Anti-Airfield Weapon) के सफल टेस्ट किए हैं. सैटेलाइट नेविगेशन (Satellite Navigation) और इलेक्ट्रो ऑप्टिकल सेंसर (Electro-Optical Sensors) पर आधारित दो टेस्ट किए गए थे. पहली बार लॉन्ग रेंज बम (Long Range Bomb) को इलेक्ट्रो ऑप्टिकल सीकर तकनीक के साथ टेस्ट किया गया. बता दें कि इलेक्ट्रो ऑप्टिक सेंसर को स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है. 

ये भी पढ़ें -PM Modi हर साल की तरह इस साल भी जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली, सैन्य तैयारियों का लेंगे जायजा

सटीक हमले की क्षमता बढ़ी

सभी परीक्षण राजस्थान के जैसलमेर में स्थित पोकरण रेंज में किए गए हैं. सिस्टम का इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल कॉन्फिगरेशन इमेजिंग इंफ्रा-रेड (IIR) सीकर तकनीक से लैस है, जो हथियार की सटीकता से हमला करने की क्षमता को काफी ज्यादा बढ़ाता है. दोनों परीक्षणों में तय किए गए मानकों को पूरा किया गया है. DRDO ने बताया कि डमी दुश्मन को हथियार में पूरी तरह से नेस्तानाबूत कर दिया. यह सिस्टम अधिकतम 100 किलोमीटर की दूरी पर दुश्मन के अड्डों को खत्म कर सकता है.  

Rajnath Singh ने की सराहना

गुणवत्ता और डिजाइन प्रमाणन एजेंसियों ने इस एंटी-एयरफील्ड वेपन के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), बेंगलुरु ने विमान के साथ हथियार को जोड़ा है. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने डीआरडीओ और भारतीय वायुसेना तथा मिशन से जुड़ी टीमों के साझा प्रयासों की सराहना की है. डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. जी सतीश रेड्डी ने टीमों को बधाई देते हुए कहा कि हथियार का प्रदर्शन और विश्वसनीयता साबित हो गई है.

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news