2014 से अब तक गंगा की सफाई पर खर्च हुई 3,867 करोड़ से अधिक राशि
Advertisement

2014 से अब तक गंगा की सफाई पर खर्च हुई 3,867 करोड़ से अधिक राशि

सरकार ने बताया राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) राज्य सरकारों को वित्तीय सहायता दे कर गंगा की सफाई में राज्यों के प्रयासों में सहयोग करता है.

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: सरकार ने आज बताया कि वर्ष 2014 से जून 2018 तक गंगा नदी की सफाई के लिए 3,867 करोड़ रूपये से अधिक राशि खर्च की जा चुकी है. जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्य मंत्री डॉ सत्यपाल सिंह ने आज राज्यसभा को यह जानकारी दी. 

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) राज्य सरकारों को वित्तीय सहायता दे कर गंगा की सफाई में राज्यों के प्रयासों में सहयोग करता है. एनएमजीसी ने नदी की सफाई और गंगा संरक्षण के लिए 17484.97 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से गंगा की घाटी वाले राज्यों में 105 परियोजनाएं मंजूर की हैं. 

सिंह ने बताया कि सीवरेज अवसंरचना संबंधी इन परियोजनाओं में से 26 पूरी हो चुकी हैं. शेष परियोजनाएं कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में हैं. कुल मिला कर वर्ष 2014 से जून 2018 तक गंगा नदी की सफाई के लिए 3,867 करोड़ रूपये से अधिक राशि खर्च की जा चुकी है. 

उन्होंने पी एल पुनिया के प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि वर्ष 2017 में नदी जल गुणवत्ता की निगरानी से वर्ष 2016 की तुलना में जल गुणवत्ता में सुधार के संकेत मिले हैं. 33 स्थानों पर अपघटित ऑक्सीजन के स्तर में भी सुधार हो रहा है. 30 स्थानों पर कॉलीफार्म बैक्टीरिया की गिनती में भी कमी आ रही है .

(इनपुट - भाषा)

Trending news