अबू धाबी में पहले हिन्दू मंदिर से लेकर सीरिया पर इजरायल के सबसे बड़े हमले तक; देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें
Advertisement

अबू धाबी में पहले हिन्दू मंदिर से लेकर सीरिया पर इजरायल के सबसे बड़े हमले तक; देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि अगर 2019 के आम चुनावों में मोदी की सत्ता में वापसी होती है तो इसका नतीजा देश में 'राष्ट्रपति शासन' होगा.

अबू धाबी में पहले हिन्दू मंदिर से लेकर सीरिया पर इजरायल के सबसे बड़े हमले तक; देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (11 फरवरी) को अबू धाबी में पहले हिन्दू मंदिर की आधारशिला रखेंगे. यहां भारतीय मूल के तीस लाख से ज्यादा लोग रहते हैं. मंदिर समिति के सदस्यों ने मंदिर से जुड़ा साहित्य मोदी को शनिवार (10 फरवरी) रात यहां पहुंचने पर दिया. वहीं दूसरी ओर इजरायल ने सीरिया पर किया 30 साल में सबसे बड़ा हमला किया है. पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि अगर 2019 के आम चुनावों में मोदी की सत्ता में वापसी होती है तो इसका नतीजा देश में 'राष्ट्रपति शासन' होगा. उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ गैर-भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) को संगठित होकर लड़ने का आह्वान किया.

  1. अबू धाबी में रखी जाएगी पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला, पीएम नरेंद्र मोदी बनेंगे गवाह
  2. सुंजवान आर्मी कैंप हमला : सेना के ऑपरेशन में तीसरा आतंकी भी ढेर, बड़ी कार्रवाई की तैयारी
  3. मुंबई: माया होटल के पास दुकान में लगी भीषण आग, दूर से ही दिख रही थी आग की लपटें

अबू धाबी में रखी जाएगी पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला, पीएम नरेंद्र मोदी बनेंगे गवाह
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी में प्रथम हिंदू मंदिर की आधारशिला रखे जाने के साक्षी बनेंगे. यहां भारतीय मूल के तीस लाख से ज्यादा लोग रहते हैं. मंदिर समिति के सदस्यों ने मंदिर से जुड़ा साहित्य मोदी को शनिवार (10 फरवरी) रात यहां पहुंचने पर दिया. प्रधानमंत्री यूएई की 2015 की अपनी यात्रा के बाद दूसरी बार यहां आए हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, “दुबई-अबू धाबी राजमार्ग पर बनने वाला यह अबू धाबी का पहला पत्थर से निर्मित मंदिर होगा.” यूएई में भारत के राजदूत नवदीप सिंह सूरी ने कहा, ‘‘अबू धाबी में प्रथम हिंदू मंदिर 55000 वर्ग मीटर भूमि पर बनेगा और रविवार को होने वाला इसका शिलान्यास ऐतिहासिक होगा.’’ विस्तृत खबर के लिए क्लिक करें

सुंजवान हमला: 24 घंटे बाद भी ऑपरेशन जारी, राजौरी में PAK का सीजफायर उल्लंघन
जम्मू के सुंजवान आर्मी कैंप पर हुए फिदायीन हमले में तीन आतंकी ढेर कर दिए गए हैं. वहीं इस हमले में घायल हुए दो जवान शहीद हो गए हैं. शनिवार तड़के हुए इस हमले के बाद शुरू हुई सेना की कार्रवाई अभी भी जारी है. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर 10 फरवरी को बिना उकसावे के गोलीबारी की जिसमें एक महिला की मौत हो गई. विस्तृत खबर के लिए क्लिक करें

इजरायल ने सीरिया पर किया 30 साल में सबसे बड़ा हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ जहां मिडिल ईस्ट के देशों के बीच दोस्ती कायम रखने के लिए फिलिस्तीन दौरे पर हैं, वहीं दूसरी तरफ इजरायल ने एक बार फिर से सीरिया पर बड़े हमले कर इस कोशिश को नाकाम करने में जुटा है. फिलिस्तीन दौरे पर गए पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय मंच से इजरायल से अपील की कि वे दुनिया के इस हिस्से में शांति बहाल करने में अहम भूमिका निभाएं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कई दफे इजरायल से कह चुके हैं कि वह दुनिया के इस हिस्से में शांति बहाली में अहम रोल निभाए. इन अपीलों को दरकिनार करते हुए इजरायली वायु सेना ने शनिवार (10 फरवरी) को सीरिया में कुछ ईरानी ठिकानों पर जोरदार हमले किए. विस्तृत खबर के लिए क्लिक करें

बल्लेबाज शतक पूरा नहीं कर सके, इसलिए गेंदबाज के साथ पूरी टीम ने की ऐसी हरकत...
क्रिकेट को हमेशा ही उसके नेचर के कारण जेंटलमेन गेम कहा गया, लेकिन कई बार इसमें ऐसी घटनाएं भी होती हैं, जब इस खेल की भावना के विपरीत होती हैं. फिर चाहे वह बॉडीलाइन गेंदबाजी हो, नकारात्मक गेंदबाजी हो. वेस्ट इंडीज में एक लोकल टूर्नामेंट में ऐसी ही घटना घटी. इसमें एक गेंदबाज ने एक बल्लेबाज को उसके शतक से रोकने के लिए अजीब घटना को अंजाम दे डाला. टूर्नामेंट में ये मैच वेस्टइंडीज में लिवार्ड आइलैंड्स और कैंट के बीच खेला जा रहा था. विस्तृत खबर के लिए क्लिक करें

मोदी सरकार 2019 में सत्ता में आई तो गैर-राजग सरकारें हिल जाएंगी, हार्दिक पटेल ने चेताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए गुजरात के फायरब्रांड पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने शनिवार (10 फरवरी) को कहा कि अगर 2019 के आम चुनावों में मोदी की सत्ता में वापसी होती है तो इसका नतीजा देश में 'राष्ट्रपति शासन' होगा. उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ गैर-भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) को संगठित होकर लड़ने का आह्वान किया, "जो देश को बांटने की कोशिश में जुटी है." उन्होंने बांग्ला समाचार चैनल एबीपी आनंदा से कहा, "अगर नरेंद्र मोदी की अगले साल होनेवाले लोकसभा चुनावों में वापसी होती है तो देश में राष्ट्रपति शासन लग जाएगा. इसलिए सभी गैर-भाजपा दलों को संगठित होकर इस सरकार के खिलाफ लड़ना चाहिए, जो देश को बांटने में जुटी है." विस्तृत खबर के लिए क्लिक करें

गौरी शिंदे ने कहा- "गर्व है कि 'पैडमैन' की कमान पुरुषों ने संभाली"
'पैडमैन' के निर्देशक आर. बाल्की की पत्नी लेखिका-निर्देशक गौरी शिंदे ने कहा कि उन्हें गर्व है कि मासिक धर्म की स्वच्छता पर आधारित फिल्म की कमान पुरुषों ने संभाली. यहां फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर गौरी ने कहा, "फिल्म शानदार है और मुझे बहुत पसंद आई. मुझे अपने पति और पूरी टीम पर बहुत गर्व है. मुझे लगता है कि जिन महिलाओं ने इसमें काम किया, जिन्होंने इसकी सराहना की और जिन्होंने हमें यह फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया उन्हें सलाम." विस्तृत खबर के लिए क्लिक करें

VIDEO : हार्दिक पांड्या का एडेन मार्करम ने लिया ऐसा कैच, देखकर होश उड़ जाएंगे आपके
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे वनडे मैच में पहले तीन मैचों के मुकाबले अफ्रीका दूसरे रंग में नजर आई. पिंक ड्रेस में और जोहानिसबर्ग में अफ्रीकी टीम ने गेंदबाजी करते हुए चौथे मैच में भारतीय धुरंधरों पर कुछ हद तक लगाम लगाई. अपनी गेंदबाजी के अलावा कमाल के क्षेत्ररक्षण के सहारे बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही विराट कोहली की टीम को 289 रनों पर रोक दिया. इसमें टीम की गेंदबाजी के साथ साथ कमाल की फील्डिंग का भी बड़ा योगदान रहा. विस्तृत खबर के लिए क्लिक करें

आर्थिक मामलों ने दिलाया भरोसा - मौजूदा, नए PPF खातों को संरक्षण मिलता रहेगा
बजट में प्रस्तावित बदलावों से लोक ​भविष्य निधि (पीपीएफ) योजना के तहत मिलने वाले लाभ खत्म होने की आशंकाओं को खारिज करते हुए आर्थिक मामलों के सचिव एससी गर्ग ने शनिवार को कहा कि मौजूदा व नई पीपीएफ जमाओं को कुर्क किए जाने से सुरक्षा मिलती रहेगी. गर्ग ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है, ‘पीपीएफ खातों को किसी तरह की कुर्की के प्रति संरक्षा है. प्रस्तावित सरकारी बचत संवर्धन कानून के साथ पीपीएफ कानून को सुदृढ़ करते समय सभी मौजूदा संरक्षणों को बनाए रखा गया है.’ वित्त विधेयक 2018 -19 में लोक भविष्य निधि कानून, 1968 को समाप्त करने का एक प्रावधान शामिल किया गया है. विस्तृत खबर के लिए क्लिक करें

मुंबई: माया होटल के पास दुकान में लगी भीषण आग, दूर से ही दिख रही थी आग की लपटें
मुंबई के मशहूर माया होटल के पास एक दुकान में रविवार तड़के आग लग गई. आगजनी इतनी भयानाक रही कि दूर से ही लपटें दिख रही थीं. आनन-फानन में अग्निशमन की 12 गाड़ियां मौके पर बुलाई गई हैं. आग की लपटों और धुंआ से पूरा आसमान काला हो गया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक होटल माया मुंबई के मानखुर्द इलाके में है. होटल से सटे एक दुकान से रविवार तड़के कुछ लोगों ने धुंआ उठते हुए देखा तो फौरन पुलिस और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. विस्तृत खबर के लिए क्लिक करें

VIDEO : ऐसी विकेटकीपिंग देखकर आप भी पकड़ लेंगे अपना सिर
क्रिकेट की दुनिया में कभी तो दांतों तले उंगलियां दबाने वाले कैच दिखाई देंगे. तो कभी ऐसे दृश्य दिखाई देंगे, जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. कठिन से कठिन कैचों को पकड़ने वाले खिलाड़ी कई बार बड़े ही आसान मौके छोड़ देते हैं. ऐसा ही एक दृश्य देखने को मिला हॉन्गकॉन्ग टी20 टूर्नामेंट में. यहां ये दृश्य देखने को मिला हॉन्गकॉन्ग आइलैंड यूनाइटेड और सिटी कटैक के बीच हुए एक मैच के दौरान. दरअसल जब सिटी की टीम बल्लेबाजी कर रही थी, उस समय क्रीज पर अंशुमन रथ और कोएत्जर बल्लेबाजी कर रहे थे. विस्तृत खबर के लिए क्लिक करें

Trending news