Madhya Pradesh: Corona Vaccine से डर रहे थे ग्रामीण, PM मोदी के समझाने के बाद बदला नजरिया
Advertisement
trendingNow1929752

Madhya Pradesh: Corona Vaccine से डर रहे थे ग्रामीण, PM मोदी के समझाने के बाद बदला नजरिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से बातचीत के बाद मध्य प्रदेश के एक गांव के लोगों ने कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) लगवानी शुरू कर दी है. PM मोदी ने गांव वालों से कहा, 'मेरी 100 साल की माता जी ने भी टीका लगवाया है.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, (फाइल फोटो)

भोपाल/बैतूल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर लोगों के मन से हिचकिचाहट दूर करने और इससे जुड़ी अफवाहों को लेकर रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में लोगों को सलाह दी. प्रधानमंत्री की सलाह के बाद मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के डुलारिया गांव के 127 लोगों ने टीका लगवाया और बाकी लोग भी टीका लगवाने के लिए तैयार हैं.

पीएम मोदी ने ग्रामीणों को समझाया

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, ‘प्रदेश के बैतूल जिले के डुलारिया गांव के लोग टीका नहीं लगवा रहे थे. उनके मन में अनेक भ्रम और डर था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत सरल शब्दों में गांव के राजेश हिराने और किशोरी लाल धुर्वे से बात की.’ उन्होंने कहा, ‘मोदी ने राजेश और किशोरी लाल के माध्यम से अत्यंत सरल शब्दों में तथ्यों के साथ ग्रामवासियों को समझाया, भ्रम दूर किये और टीका लगाने के लिए प्रेरित किया.’ चौहान ने कहा, ‘मोदी की प्रेरणा से डुलारिया गांव के 126 लोग टीका लगवा चुके हैं. बाकी भी लगाने को तैयार हैं. उन्हें भी टीका लगाया जाएगा.’ 

राहुल गांधी पर शिवराज का निशाना

शिवराज ने कहा कि लक्ष्य के प्रति समर्पित और संकल्पित ऐसे प्रधानमंत्री को पाकर हम धन्य हो गये हैं. चौहान ने आगे लिखा, ‘इतनी आत्मीयता से सरल शब्दों में प्रधानमंत्री मोदी ने प्रेरणा दी और (लोगों को) टीका लगवाने को तैयार किया. यही है सही अर्थों में जननेता, जो जनता को जनकल्याण के लिए सही रास्ते पर ले जाये. धन्यवाद मोदी जी.’ उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘राहुल बाबा शर्म करो, टीका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं, तो क्या आप लगवा रहे हैं? प्रधानमंत्री देश के सभी नागरिकों को मुफ्त में टीका लगवा रहे हैं और आप केवल भ्रम फैला रहे हो. आपने भ्रम फैलाया, झूठ बोला जिसके कारण कई लोगों ने टीका लगवाने से इनकार किया.’ 

'मेरी 100 साल की माता जी ने भी टीका लगवाया है'

VIDEO-

बता दें, प्रधानमंत्री मोदी ने आज 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रदेश के बैतूल जिले के ग्राम डुलारिया के दो व्यक्तियों राजेश हिरावे (43) और किशोरी लाल धुर्वे (60) और सतना के रामलोटन कुशवाह से बातचीत की. मोदी से चर्चा के दौरान राजेश हिरावे और किशोरी लाल धुर्वे ने बताया कि टीका को लेकर उनके गांव में काफी भ्रम फैला हुआ था कि इससे बुखार आता है और मौत तक हो जाती है. प्रधानमंत्री मोदी ने समझाया कि टीका विश्व के अनेकों वैज्ञानिकों की दिन-रात की मेहनत के बाद बनाई गई है, जो पूर्ण रूप से सुरक्षित है, अत: बिना किसी भ्रम के टीका लगवाएं. मोदी ने बातचीत में बताया कि उन्होंने स्वयं टीके की दोनों खुराक ली हैं और उनकी 100 साल की माता जी ने भी टीका लगवाया है. उन्होंने कहा कि टीका लगवाने के बाद हल्का बुखार आता है, लेकिन वह जल्दी ही ठीक हो जाता है, इससे शरीर को कोई नुकसान नहीं होता. 

यह भी पढ़ें: NDA के खिलाफ गठबंधन में कांग्रेस को लेकर तेजस्वी का बड़ा बयान, चिराग को दिया ये 'ऑफर'

'आपकी चिट्ठी का रहेगा इंतजार'

प्रधानमंत्री ने राजेश और किशोरी लाल से कहा, ‘गांव वालों को मेरा नाम लेकर कहना कि मैंने स्वयं टीका लगवाया है और कहा है कि टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है और कोरोना से सुरक्षा देता है. अत: टीका अवश्य लगवाएं.’ प्रधानमंत्री ने राजेश और किशोरीलाल से कहा, ‘जब डुलारिया ग्राम में टीकाकरण पूरा हो जाए तो मुझे जरूर बताएं. मैं आपकी चिट्टी का इंतजार करूंगा.’

(INPUT: भाषा)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news