Mughal Garden Open For Public: आज से आम लोगों के लिए खुला मुगल गार्डन, जानें टाइमिंग
Advertisement
trendingNow1847423

Mughal Garden Open For Public: आज से आम लोगों के लिए खुला मुगल गार्डन, जानें टाइमिंग

Mughal Garden Open For Public: आज 13 फरवरी 2021 से दिल्ली में स्थित मुगल गार्डन आम लोगों के लिए खुल गया. कोरोना महामारी के कारण मुगल गार्डन पिछले करीब 11 महीने से आम लोगों को बंद था.

मुगल गार्डन आम लोगों के लिए खोला गया (फाइल फोटो) | फोटो साभार: PTI

नई दिल्ली: खूबसूरत फूलों को देखने के शौकीन और नैचुरल ब्यूटी को चाहने वाले लोगों के लिए देश की राष्ट्रीय राजधानी से अच्छी खबर आई है. आज 13 फरवरी से राष्ट्रपति भवन में बने मुगल गार्डन (Mughal Garden Open For Public) को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. मुगल गार्डन कोरोना (Coronavirus) की वजह से पिछले करीब 11 महीने से ज्यादा समय से आम लोगों को बंद था.

  1. मुगल गार्डन 11 महीने बाद आम लोगों के लिए खुला
  2. मुगल गार्डन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेगा
  3. मुगल गार्डन में एंट्री के लिए ऑनलाइन बुक होगा पास

बता दें कि दिल्ली में बना मुगल गार्डन (Mughal Garden) अलग-अलग प्रजाति के सुंदर फूलों की वजह से प्रसिद्ध है. दूर-दूर से लोग मुगल गार्डन में इन्हें देखने आते हैं. यहां का सौंदर्य लोगों के आकर्षण का केंद्र है. जान लें कि मुगल गार्डन 15 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है. मुगल गार्डन राष्ट्रपति भवन परिसर में बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण को लेकर आई अच्छी खबर, एक महीने में जमा हुआ इतना पैसा

LIVE TV

मुगल गार्डन खुलने का समय

मुगल गार्डन आम लोगों के लिए 13 फरवरी 2021 से 21 मार्च 2021 तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेगा. मुगल गार्डन में एंट्री के लिए कोई फीस नहीं चुकानी पड़ती है. आप फ्री में मुगल गार्डन की खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं.

बता दें कि मुगल गार्डन हफ्ते में एक दिन बंद रहता है. सोमवार को मुगल गार्डन को साफ-सफाई और रखरखाव के लिए बंद रखा जाता है. इसलिए जाने से पहले जरूर ध्यान रखें कि सोमवार को मुगल गार्डन बंद होता है.

ये भी पढ़ें- स्टूडेंट ने SSP से ट्विटर पर मांगी मदद, तुरंत रद्द हो गया 5000 का चालान

ऐसे मिलेगा मुगल गार्डन में एंट्री का पास

गौरतलब है कि कोरोना महामारी को देखते हुए मुगल गार्डन में एंट्री के लिए पास केवल ऑनलाइन ही बुक किए जा सकते हैं. बुकिंग काउंटर बंद कर दिया गया है. पहले की तरह आप अब मुगल गार्डन पहुंचकर पास नहीं खरीद पाएंगे.

VIDEO

Trending news