Trending Photos
मुंबई: मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukehs Ambani) के मुंबई स्थित घर 'एंटीलिया' (Antilia) की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में आए एक टैक्सी ड्राइवर के फोन कॉल के बाद पुलिस महकमा सक्रिय हो गया है. मुंबई पुलिस को कॉल कर टैक्सी ड्राइवर ने बताया कि दो लोग एंटीलिया के बारे में पूछताछ कर रहे थे.
टैक्सी ड्राइवर के फोन कॉल के बाद एक्टिव हुई मुंबई पुलिस ने इसे मुकेश अंबानी के घर के लिए खतरे के रूप में देखा और मामले की जांच शुरू कर दी. टैक्सी ड्राइवर ने पुलिस को बताया है कि एंटीलिया के बारे में जानकारी कर रहे दोनों लोगों के पास एक थैला था. पुलिस दोनों संदिग्धों की तलाश कर रही है. टैक्सी ड्राइवर के बयान के आधार पर जांच की जा रही है.
Security heightened outside Mukesh Ambani's residence 'Antilia' after Mumbai Police received a call from a taxi driver that two people carrying a bag asked for Ambani's residence. pic.twitter.com/RW5uMtcleK
— ANI (@ANI) November 8, 2021
एंटीलिया के बारे में दो लोगों द्वारा पूछताछ किए जाने का मामला सामने आने के बाद जहां मुकेश अंबानी की घर है उस पूरे इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इलाके में नाकाबंदी करके सभी संदिग्धों की जांच की जा रही है. मुंबई पुलिस की ओर से तमाम सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: PAK नेवी ने की भारतीय मछुआरे की हत्या, 10 PMSA कर्मियों पर FIR; राजनयिक तलब
बता दें, इससे पहले मुकेश अंबानी के घर के बाहर फरवरी में विस्फोटक से लदी एक एसयूवी बरामद की गई थी. एसयूवी में 20 जिलेटिन की छड़ें और एक चिट्ठी मिली थी. चिट्ठी में मुकेश अंबानी व उनकी पत्नी नीता अंबानी को धमकी दी गई थी. इस मामले में मुंबई पुलिस एसआई सचिन वझे अभी भी हिरासत में है.
LIVE TV