Mukhtar Ansari पर UP और पंजाब सरकार में तकरार बढ़ी, SG बोले- फिल्मी साजिश जैसा पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1859012

Mukhtar Ansari पर UP और पंजाब सरकार में तकरार बढ़ी, SG बोले- फिल्मी साजिश जैसा पूरा मामला

Mukhtar Ansari Case: मुख्तार अंसारी केस की सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि ये पूरा मामला फिल्मी साजिश जैसा लगता है. पंजाब में एक केस दर्ज करवाया गया और अब अंसारी को वहां असंवैधानिक तरीके से रखा गया है.

मुख्तार अंसारी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के खिलाफ उत्तर प्रदेश में दर्ज सभी मामलों को यूपी के बाहर ट्रांसफर किए जाने की मांग वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  में सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि 22 जनवरी को मुख्तार अंसारी को एक मामले में पंजाब में अदालत में पेश किया गया. उसके बाद से राज्य सरकार उसे वापस नहीं भेज रही, जबकि सीआरपीसी के तहत उसे वापस भेजा जाना चाहिए. सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि अंसारी को बांदा जेल भेजा जाना कानून के तहत अनिवार्यता है.

'पूरा मामला फिल्मी साजिश जैसा' 

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने ये भी कहा कि ये पूरा मामला फिल्मी साजिश जैसा लगता है. पंजाब में एक केस दर्ज करवाया गया और अब वहां उसे असंवैधानिक तरीके से रखा गया है. पंजाब पुलिस को शिकायत मिली कि किसी अंसारी ने एक व्यापारी को रंगदारी के लिए फोन किया. इसके बाद बिना यूपी की कोर्ट से अनुमति लिए उसे सीधे बांदा जेल से पंजाब ले जाया गया. 

ये भी पढ़ें: Prakash Javadekar बोले, 'कांग्रेस अब सिर्फ ट्वीट करने वाली पार्टी, RSS को समझने में Rahul को लगेगा वक्‍त

तुषार मेहता ने कहा कि मुख्तार अंसारी अपनी सुविधा के हिसाब से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कुछ मामलों में पेश भी हुआ, लेकिन यूपी के वारंट पर पंजाब पुलिस कहती है कि मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब है.

यूपी सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि पंजाब में दर्ज मामले में दो साल हो गए, चार्जशीट दाखिल नहीं की गई. पंजाब पुलिस ने और न ही मुख्तार ने डिफॉल्ट बेल ली.

'पंजाब सरकार इस मामले में खराब भूमिका निभा रही'

एसजी तुषार मेहता ने कहा कि आरोपी मुख्तार प्रभावी है और यह संदेश जा रहा है कि ऐसे लोगों का अदालत कुछ नहीं बिगाड़ सकती. इसकी वजह ये है कि पंजाब सरकार इस मामले में खराब भूमिका निभा रही है.

सॉलिसिटर जनरल ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ लंबित केस का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 2005 से मुख्तार जेल में है. वह वहीं से काम करता रहा है. 2014 में हाई कोर्ट ने कहा था कि निचली अदालतों में भी उसका दबदबा दिखाई देता है. 

इसपर कोर्ट ने कहा कि आप कानूनी बिंदुओं पर दलीलें रखें. 

ये भी पढ़ें: अमेरिकी कंपनी Recorded Future ने बताई पूरी कहानी, कैसे Mumbai Blackout के लिए China ने रची थी साजिश

मुख्तार अंसारी के वकील ने दी ये दलील 

कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी के वकील ने कहा कि वो पांच बार से विधायक हैं. उत्तर प्रदेश में अंसारी के सहयोगी मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या कर दी गई. इसलिए अंसारी की जान को भी खतरा है.

मुख्तार अंसारी ने अपनी याचिका में कहा है, 'मेरी जान को खतरा है. कृष्णानंद राय हत्या मामले में सुनवाई को दिल्ली ट्रांसफर किया गया था. मैं चाहता हूं कि पंजाब के मामले को भी दिल्ली ट्रांसफर किया जाए. 

इस पर कोर्ट ने कहा कि हम आपकी मांग पर ध्यान देंगे. 

बता दें कि मुख्तार अंसारी की याचिका पर सुनवाई गुरुवार को भी जारी रहेगी. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news