Samajwadi Party: जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अपने पिता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh) से मिलने गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल पहुंचे तो वहां मौजूद सपा कार्यकर्ता उन्हें देखकर अचानक रोने लगे.
Trending Photos
Mulayam Singh Yadav Health Update: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की हालत अब भी नाजुक है और उन्हें जीवन रक्षक दवाओं पर रखा गया है. बता दें कि मुलायम सिंह यादव का इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) के आईसीयू (ICU) में चल रहा है.
अखिलेश को देख फूट-फूटकर रोने लगे सपा कार्यकर्ता
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) गुरुवार को मुलायम सिंह यादव से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे, इस दौरान वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ता उन्हें देखते ही फूट-फूटकर रोने लगे. इसके बाद अखिलेश कार्यकर्ताओं के पास गए और उन्हें चुप कराया. फिर वो लिफ्ट की तरफ बढ़ गए.
जब अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव से मिलने मेदांता अस्पताल पहुंचे तो वहां मौजूद सपा कार्यकर्ता उन्हें देख फूट फूटकर रोने लगे#AkhileshYadav#mulayamsingh @thakur_shubhang #SamajwadiParty pic.twitter.com/PWXnKb2CFV
— Zee News (@ZeeNews) October 6, 2022
मुलायम सिंह की हालत में ज्यादा सुधार नहीं
मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) यो सीसीयू से निकालकर आईसीयू में रखा गया है, लेकिन अस्पताल का कहना है कि उनकी हालत में ज्यादा सुधार नहीं है. अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया कि मुलायम सिंह को जीवन रक्षक दवाओं पर रखा गया है और विशेषज्ञों की एक टीम आईसीयू में उनकी देख-रेख कर रही है. बता दें कि रविवार दोपहर तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत में कोई खास सुधार नहीं हो रहा है.
(इनपुट- शुभांग सिंह ठाकुर)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर