अगर आप Mumbai में घूमने निकले हैं, तो पढ़ लीजिए ये खबर; यहां हो रहा है Random Covid Antigen Test
Advertisement
trendingNow1982585

अगर आप Mumbai में घूमने निकले हैं, तो पढ़ लीजिए ये खबर; यहां हो रहा है Random Covid Antigen Test

मुंबई में गणेश चतुर्दशी से गणेशोत्सव मनाया जाता है. इस दौरान शहर में काफी भीड़-भाड़ रहती है, जिसे देखते हुए बीएमसी ने ये फैसला लिया है.

फाइल फोटो । एएनआई

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले चिंता बढ़ा रहे हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में कई  त्योहार हैं, जिसको देखते हुए मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने कोरोना टेस्ट की स्पीड बढ़ाने का फैसला लिया है. इस फैसले के मुताबिक भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बीएमसी रैपिड एंटीजन डेस्क (Rapid Antigen Desk) लगा रही है. इन इलाकों से गुजरने वाले लोगों का रैपिड कोविड टेस्ट हो सकता है.

  1. बीएमसी ने कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के लिए फैसला
  2. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लगाई जाएंगी रैपिड एंटीजन डेस्क
  3. शहर के सभी वार्ड में लगाए जाएंगी रैपिड एंटीजन डेस्क

आने वाले त्योहारों को देखते हुए लिया गया फैसला 

जानकारी के अनुसार बीएमसी ने आने वाले त्योहारों को देखते हुए ये फैसला लिया है. इसमें रेल्वे स्टेशन, मॉल, मार्केट, मछली मार्केट, सब्ज़ी मंडी जैसी कई जगहों पर Rapid Antigen Desk लगा रही है. मुंबई शहर के सभी 24 वार्ड में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर ये डेस्क लगाए जाएंगे. इन डेस्क पर राह चलते किसी का भी रेंडम एंटीजन कोविड टेस्ट कर सकते हैं. ये डेस्क कहां लगाए जाएंगे इसका फैसला वार्ड ऑफिसर और मेडिकल विभाग के लोग करेंगे.

ये भी पढ़ें: 'पत्नी से लड़कर आते हैं अधिकारी, रहती है कब्ज की शिकायत'; डॉक्टर्स की चिट्ठी वायरल

सील्ड बिल्डिंग के लोगों का होगा RT-PCR

अभी मुंबई में रोजाना 35 हजार से 50 हजार तक कोविड टेस्ट हो रहे हैं. लेकिन कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है. बीएमसी के शहर में अभी 266 वॉक इन टेस्टिंग सेंटर हैं. इसके अलावा जो बिल्डिंग सील्ड हैं, वहां रहने वाले सभी लोगों को भी कोरोना का टेस्ट कराना होगा. बीएमसी और हेल्थ ऑफिशियल की माने तो रैंडम टेस्टिंग के जरिए कोविड के बदलते लक्षण और वायरस mutations समझने में भी आसानी होगी.

ये भी पढ़ें: UP: मुर्दे को लगा दी Covid Vaccine, दो महीने पहले हो चुकी है मौत; जानिए कैसे किया ये कारनामा

बता दें, मुंबई ने बीते 24 घंटों में 532 कोरोना वायरस के मामले मिले हैं, 15 जुलाई के बाद यह पहला मौका है जब शहर में एक दिन में 500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसके अलावा मुंबई में भगवान गणपति के स्वागत के लिए तैयार हो रही है. कल से शुरू होने वाले गणेशोत्सव के दौरान शहर में लोगों की आवाजाही अधिक देखने को मिलेगी. इन बातों को ध्यान में रखकर ही बीएमसी ने कोरोना टेस्टिंग को बढ़ाने का फैसला लिया है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news