65 सेकेंड में 1 उड़ान, ये एयरपोर्ट बना एकल रनवे वाला सबसे व्यस्त हवाई अड्डा
Advertisement
trendingNow1327040

65 सेकेंड में 1 उड़ान, ये एयरपोर्ट बना एकल रनवे वाला सबसे व्यस्त हवाई अड्डा

जीवीके समूह द्वारा चालित मुंबई हवाई अड्डा एकल हवाईपट्टी सुविधा वाला दुनिया का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा बन गया है. वित्त वर्ष 2016-17 में मुंबई हवाई अड्डे पर एक दिन में औसतन 837 उड़ानें हुईं यानी प्रति 65 सेकेंड में एक उड़ान. इस लिहाज से मुंबई ने लंदन के गैटविक हवाई अड्डे को पीछे छोड़ दिया है. गैटविक से एक दिन में औसतन 757 उड़ानें हुईं.

मुंबई हवाई अड्डा एकल हवाईपट्टी सुविधा वाला दुनिया का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा बन गया है.  (फाइल फोटो)

मुंबई: जीवीके समूह द्वारा चालित मुंबई हवाई अड्डा एकल हवाईपट्टी सुविधा वाला दुनिया का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा बन गया है. वित्त वर्ष 2016-17 में मुंबई हवाई अड्डे पर एक दिन में औसतन 837 उड़ानें हुईं यानी प्रति 65 सेकेंड में एक उड़ान. इस लिहाज से मुंबई ने लंदन के गैटविक हवाई अड्डे को पीछे छोड़ दिया है. गैटविक से एक दिन में औसतन 757 उड़ानें हुईं.

मुंबई ने लंदन के गैटविक हवाई अड्डे को पीछे छोड़ा

यात्रियों की संख्या के हिसाब से भी यह सबसे बड़ा हवाई अड्डा हो गया है. 2016-17 मुंबई अड्डे पर उतरने वाले या यहां से यात्रा के लिए विमान पकड़ने वाले यात्रियों की संख्या 4.52 करोड़ रही. गैटविक हवाई अड्डे के लिए यह आंकड़ा 4.4 करोड़ का है.

एक हवाई अड्डे के जरिये एकल हवाई पट्टी से संचालित 

उल्लेखनीय है कि दुनिया में कोई और बड़ा शहर ऐसा नहीं है, जो सिर्फ एक हवाई अड्डे के जरिये एकल हवाई पट्टी से संचालित होता हो. इसके साथ ही हवाई अड्डे की करीब एक-तिहाई जमीन पर अवैध कब्जा है. वहां दूसरा नवी मुंबई का प्रस्तावित हवाई अड्डा अभी बन नहीं पाया है.

सभी यात्री और कार्गो विमानों के लिए एकल हवाई पट्टी (09-27) का इस्तेमाल होता 

दुनिया के अन्य सभी प्रमुख शहरों न्यूयॉर्क, लंदन, दुबई और सिंगापुर में एक से ज्यादा हवाई अड्डे और कई हवाई पट्टियां हैं. नयी दिल्ली हवाई अड्डे पर किसी भी समय तीन समानान्तर हवाई पट्टियां इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होती हैं. मुंबई में सभी यात्री और कार्गो विमानों के लिए एकल हवाई पट्टी (09-27) का इस्तेमाल होता है. जब इसे मरम्मत के लिए बंद किया जाता है तो दूसरी हवाई पट्टी (1432) का इस्तेमाल किया जाता है.

Trending news