Trending Photos
लखनऊ: उर्दू के जाने-माने शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana ) ने कहा है कि अगर योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अगले साल 2022 में होने वाले चुनावों के बाद फिर से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री बने तो वह उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे. उन्होंने ये भी कहा कि अगर योगी आदित्यनाथ फिर से मुख्यमंत्री बनते हैं, तो यह ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी के कारण ही होगा.
शायर ने आरोप लगाया, ओवैसी और बीजेपी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. बीजेपी और ओवैसी लोगों को गुमराह करने के लिए शैडो बॉक्सिंग में लिप्त हैं. तथ्य यह है कि वे दोनों मतदाताओं का ध्रुवीकरण करते हैं और फिर चुनावी डिविडेंड प्राप्त करते हैं जिससे बड़ा हिस्सा बीजेपी को जाता है.
ये भी पढ़ें- UP में निषाद वोट बैंक पर SP की नजर, मनोहर लाल जयंती पर Akhilesh Yadav करेंगे मूर्ति का अनावरण
राणा ने कहा, 'अगर यूपी के मुसलमान ओवैसी के जाल में फंस गए और AIMIM को वोट दिया तो योगी आदित्यनाथ को दोबारा मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक पाएगा. ऐसे में योगी फिर से मुख्यमंत्री बनते हैं, तो मैं मान लूंगा कि राज्य अब मुसलमानों के रहने के लायक नहीं है और मुझे कहीं और जाना होगा.'
ये भी जानिए- बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का विपक्ष पर आरोप
प्रस्तावित यूपी जनसंख्या नियंत्रण विधेयक पर, मुनव्वर राणा ने कहा, मुसलमानों के आठ बच्चे हैं, ताकि अगर पुलिस दो बच्चों को आतंकवादी के रूप में उठाती है और दो बच्चे कोरोनावायरस से मर जाते हैं, तो उनकी देखभाल के लिए चार बच्चे उनके घर में मौजूद होंगे.
LIVE TV