Trending Photos
Gyanvapi Controversy: ज्ञानवापी मामले में सर्वे का काम पूरा हो चुका है. आज सर्वे की फाइनल रिपोर्ट वाराणसी कोर्ट में पेश होनी थी. लेकिन रिपोर्ट पूरी नहीं बन पाने की वजह से ये आज कोर्ट में पेश नहीं की गई. ज्ञानवापी को लेकर हिंदू पक्ष का दावा है कि वहां शिवलिंग मिला है. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट परिषद के अध्यक्ष नागेंद्र पांडे ने कहा है कि हमारे पुराणों में ज्ञानवापी मंदिर और वहां स्थित एक 'ज्योतिर्लिंग' के बारे में विस्तार से उल्लेख है.
नागेंद्र पांडे ने पुराणों का हवाला देते ज्ञानवापी को मंदिर बताया है. उन्होंने कहा, 'पुराणों में स्पष्ट रूप से ज्ञानवापी मंदिर और वहां स्थित एक 'ज्योतिर्लिंग' के बारे में विस्तार से उल्लेख है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि वर्तमान ज्ञानवापी मस्जिद हमारे शास्त्रों में वर्णित मंदिर परिसर का एक हिस्सा था.
The Puranas clearly mention in detail about Gyanvapi Temple & a 'jyotirling' placed there. There is no doubt that the present day Gyanvapi mosque was a part of the temple complex mentioned in our scriptures: Nagendra Pandey, President, Shri Kashi Vishwanath Temple Trust Council pic.twitter.com/vssNLpeOV1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 17, 2022
बता दें कि ज्ञानवापी में सर्वे के बाद हिंदू पक्ष ने दावा किया कि परिसर में वुजू वाले स्थान पर शिवलिंग है. इसके बाद वाराणसी कोर्ट ने उस जगह को सील करने का आदेश दिया. उस जगह का एक पुराना वीडियो भी सामने आया है.
ज्ञानवापी मसले पर अंजुमन इंतजामिया ने सुप्रीम कोर्ट में सर्वे के खिलाफ याचिका दायर की है, जिस पर सुनवाई होनी है. वहीं इस याचिका के खिलाफ हिंदू सेना ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता के वकील बरुण सिन्हा ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है कि ज्ञानवापी मसले पर मुस्लिम पक्ष की याचिका की सुनवाई में उन्हें भी पक्ष बनाया जाए. जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की बेंच ने उनसे कहा कि वह भी सुनवाई के दौरान मौजूद रहें.
ये भी पढ़ें- मथुरा के शाही ईदगाह मामले में नई याचिका दायर, कोर्ट आज करेगा सुनवाई
LIVE TV