दिल्ली में क्या होगा तीनों नगर निगमों का भविष्य? मोदी सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
Advertisement
trendingNow11131091

दिल्ली में क्या होगा तीनों नगर निगमों का भविष्य? मोदी सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनाव 18 मई तक करवाए जाने हैं. उससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार (Narendra Modi) ने उस पर बड़ा फैसला लिया है.

दिल्ली में क्या होगा तीनों नगर निगमों का भविष्य? मोदी सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनावों को लेकर चल रहे विवाद के बीच मोदी सरकार (Narendra Modi) ने बड़ा फैसला लिया है. मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में तीनों नगर निगमों के विलय का फैसला लिया गया.

  1. 18 मई से पहले होने हैं MCD चुनाव
  2. चुनाव अधिकारी ने ऐन मौके पर टाल दी घोषणा
  3. वर्ष 2012 से पहले एक ही थी MCD

18 मई से पहले होने हैं MCD चुनाव

बताते चलें कि तीनों नगर निगमों (MCD) के 18 मई से पहले चुनाव होने हैं. इसे लेकर कुछ दिनों पहले दिल्ली के चुनाव अधिकारी की प्रेस वार्ता होने वाली थी लेकिन ऐन मौके पर उन्होंने इसे टाल दिया था. चुनाव अधिकारी ने बाद में स्पष्टीकरण दिया था कि केंद्र सरकार तीनों निगमों के विलय पर विचार कर रही है. इसलिए उसने फिलहाल चुनाव प्रक्रिया टालने का आग्रह किया है, जिसे देखते हुए इलेक्शन का ऐलान टाल दिया गया है. 

चुनाव अधिकारी ने ऐन मौके पर टाल दी घोषणा

चुनाव अधिकारी की इस घोषणा पर आम आदमी पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई थी. AAP ने कहा था कि चुनाव अधिकारी को केंद्र सरकार के आगे नहीं झुकना चाहिए. उसे नियमों के मुताबिक तय समय पर एमसीडी चुनावों की घोषणा करनी चाहिए थे. वहीं बीजेपी ने केंद्र सरकार के निर्देशों का स्वागत किया था. 

 

ये भी पढ़ें- दिल्ली के सैनिक स्कूल का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर होगा, CM केजरीवाल ने किया ऐलान

वर्ष 2012 से पहले एक ही थी MCD

दिल्ली में 2012 से पहले दिल्ली में एक ही नगर निगम (MCD) था, जिसे MCD कहा जाता था. उसके बाद की मनमोहन सरकार ने उसे 3 हिस्सों में तोड़कर अलग-अलग नगर निगम बना दी थी. तीनों नगर निगमों के लिए ऑफिस भी अलग-अलग बनाए गए थे. हालांकि 3 हिस्सों में विभाजित करने के बाद भी नगर निगमों की हालत नहीं सुधरी और वह लगातार आर्थिक संकट में फंसे रहे. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news