Nashik: लाशों के पास से ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर भागने लगे थे लोग, पढ़ें- गैस लीक के बाद कैसे थे अस्पताल में हालात
Advertisement
trendingNow1888496

Nashik: लाशों के पास से ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर भागने लगे थे लोग, पढ़ें- गैस लीक के बाद कैसे थे अस्पताल में हालात

महाराष्ट्र के नासिक (Nashik) में डॉक्टर जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक (Oxygen Leak) होने के बाद 24 मरीजों की मौत हो गई है. इस दौरान अस्पताल में मौजूद लोगों ने ऑक्सीजन सप्लाई रुकने के दौरान डरावने घटनाक्रम को बयां किया है.

ऑक्सीजन टैंक लीक होने के बाद 24 मरीजों की मौत हो चुकी है.

नासिक: भारत गंभीर रूप से कोरोना वायरस संकट से जूझ रहा है और इस बीच बुधवार को महाराष्ट्र के नासिक (Nashik) में बड़ा हादसा हुआ. नासिक में डॉक्टर जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक (Oxygen Leak) होने के बाद 24 मरीजों की मौत हो गई है, वहीं कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस दौरान अस्पताल में मौजूद लोगों ने ऑक्सीजन सप्लाई रुकने के दौरान डरावने घटनाक्रम को बयां किया है.

'लाशों के पास से सिलेंडर लेकर भागने लगे थे लोग'

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए 23 साल के विक्की जाधव ने बताया कि ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने के बाद हॉस्पिटल के अंदर डरावनी स्थिति हो गई थी. इस दौरान कई लोगो अपने परिजनों को बचाने के लिए मरे हुए मरीजों के बिस्तर के पास से ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) लेकर भागने लगे थे.

VIDEO

ये भी पढ़ें- कोविड-19 मरीज को कब होना चाहिए हॉस्पिटल में भर्ती? सिर्फ 6 मिनट वॉक कर लगाएं पता

अस्पताल में मच गया अफरातफरी का माहौल

विक्की जाधव ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन लीक हादसे में उनकी  65 साल की दादी सुगंध थोराट की भी मौत हो गई. उन्होंने कहा, 'गुरुवार दोपहर जब मैं हॉस्पिटल पहुंचा तो दादी की सांसें चल रही थीं, लेकिन कुछ ही देर में गैस लीक हो गई और अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल मच गया.'

'आंखों के सामने लोगों को मरते देखना दर्दनाक'

विक्की जाधव ने कहा, 'लोगों को एक घंटे से भी कम समय में अपनी आंखों के सामने मरते देखना दर्दनाक था और इस बीच कई लोग अपने परिजनों की जान बचाने के लिए मृतकों के ऑक्सीजन सिलेंडर निकालकर अपने मरीजों के शरीर में लगा रहे थे. जब मैंने लोगों को ऐसा करते देखा तो मैंने भी दादी के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था की, लेकिन इससे पहले ही दादी की सांस थम चुकी थी.'

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news