Trending Photos
नासिक: भारत गंभीर रूप से कोरोना वायरस संकट से जूझ रहा है और इस बीच बुधवार को महाराष्ट्र के नासिक (Nashik) में बड़ा हादसा हुआ. नासिक में डॉक्टर जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक (Oxygen Leak) होने के बाद 24 मरीजों की मौत हो गई है, वहीं कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस दौरान अस्पताल में मौजूद लोगों ने ऑक्सीजन सप्लाई रुकने के दौरान डरावने घटनाक्रम को बयां किया है.
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए 23 साल के विक्की जाधव ने बताया कि ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने के बाद हॉस्पिटल के अंदर डरावनी स्थिति हो गई थी. इस दौरान कई लोगो अपने परिजनों को बचाने के लिए मरे हुए मरीजों के बिस्तर के पास से ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) लेकर भागने लगे थे.
VIDEO
ये भी पढ़ें- कोविड-19 मरीज को कब होना चाहिए हॉस्पिटल में भर्ती? सिर्फ 6 मिनट वॉक कर लगाएं पता
विक्की जाधव ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन लीक हादसे में उनकी 65 साल की दादी सुगंध थोराट की भी मौत हो गई. उन्होंने कहा, 'गुरुवार दोपहर जब मैं हॉस्पिटल पहुंचा तो दादी की सांसें चल रही थीं, लेकिन कुछ ही देर में गैस लीक हो गई और अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल मच गया.'
विक्की जाधव ने कहा, 'लोगों को एक घंटे से भी कम समय में अपनी आंखों के सामने मरते देखना दर्दनाक था और इस बीच कई लोग अपने परिजनों की जान बचाने के लिए मृतकों के ऑक्सीजन सिलेंडर निकालकर अपने मरीजों के शरीर में लगा रहे थे. जब मैंने लोगों को ऐसा करते देखा तो मैंने भी दादी के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था की, लेकिन इससे पहले ही दादी की सांस थम चुकी थी.'
लाइव टीवी