समीर वानखेड़े से लिए गए आर्यन समेत 6 केस, दिल्‍ली के इस NCB ऑफिसर ने मुंबई में लिया चार्ज
Advertisement
trendingNow11021936

समीर वानखेड़े से लिए गए आर्यन समेत 6 केस, दिल्‍ली के इस NCB ऑफिसर ने मुंबई में लिया चार्ज

मुंबई ड्रग्स केस (Mumbai Drugs Case) में लगातार ट्विस्ट आ रहे हैं. दिल्ली के अलावा देश के दूसरे राज्यों की NCB यूनिट से भी कई अधिकारियों को मुंबई बुलाया जा रहा है जो सभी 6 केस की जांच करेंगे. यह मामला लगातार गरमाता जा रहा है. जिसको लेकर पूरे देश की नजर बनी हुई है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: मुंबई ड्रग्स केस (Mumbai Drugs Case) में लगातार ट्विस्ट आ रहे हैं. NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को आर्यन खान समेत 6 मामलों की जांच से हटाए जाने के बाद NCB की SIT अब आर्यन ड्र्ग्स केस और अन्य 5 मामले की जांच करेगी.  इस काम के लिए एसआईटी की टीम मुंबई अपने सीनियर अधिकारियों की अगुवाई में मुंबई पहुंच गई है.

  1. NCB की SIT टीम दिल्ली से मुंबई पहुंची
  2. आर्यन खान समेत 6 मामलों की करेगी जांच 
  3. DDG संजय सिंह की अगुवाई में गई टीम

इन मामलों की जांच करेगी एजेंसी

NCB के अधिकारियों की टीम एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई पहुंची. एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद सभी अधिकारी मुंबई एनसीबी के दफ्तर पहुंचे. मुंबई ड्रग्स पार्टी मामले में समीर वानखेड़े को कुछ केस से हटाने के बाद अब आर्यन खान समेत 6 मामलों की जांच एसआईटी (SIT) की टीम करेगी. अब आगे की जांच का मोर्चा एनसीबी के DDG ऑपरेशंस संजय सिंह (Sanjay Singh) ने उठाया है. जो अपनी काबिल टीम के साथ मुंबई पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें- आर्यन केस छिनने पर वानखेड़े ने कहा, 'मैंने ही की थी मांग', नवाब मलिक बोले- देश को कर रहे गुमराह

पहुंच रहे हैं देशभर के चुनिंदा अफसर

आपको बताते चलें कि दिल्ली के अलावा देश के दूसरे राज्यों की NCB यूनिट से भी कई अधिकारियों को मुंबई बुलाया जा रहा है जो सभी 6 केस की जांच करेंगे. यह मामला लगातार गरमाता जा रहा है. जिसको लेकर पूरे देश की नजर बनी हुई है. मुंबई में अपने दफ्तर पहुंचने के बाद डीडीजी संजय सिंह ने कहा कि उनकी टीम अब बाकी मामलों को देखेगी. वहीं समीर वानखेड़े मुंबई की एनसीबी के जोनल डायरेक्टर बने रहेंगे.

दिल्ली में क्या चल रहा है?

इस मामले को लेकर मुंबई में मचे हड़कंप के बीच दिल्ली में भी सरगर्मी बनी हुई है. दरअसल आर्यन खान (Aryan Khan)  केस के एक जांच अधिकारी आशीष रंजन प्रसाद से दिल्ली में दो दिन तक NCB की विजिलेंस टीम ने कई घंटे पूछताछ की. दरअसल ये दूसरा मौका था जब आशीष रंजन प्रसाद  से NCN की विजिलेंस टीम ने पूछताछ की है, इससे पहले उनके बयान मुंबई में दर्ज हुए थे. उनसे इसी महीने की 2 और 3 नवंबर को पूछताछ की गई थी.

 

Trending news