मुंबई ड्रग्स केस: शाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत 3 गिरफ्तार, कोर्ट में सुनवाई जारी
Advertisement
trendingNow1999104

मुंबई ड्रग्स केस: शाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत 3 गिरफ्तार, कोर्ट में सुनवाई जारी

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को पूछताछ के बाद NCB ने गिरफ्तार कर लिया है. आर्यन के अलावा 2 अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की गई है. अब सभी को मेडिकल चेकअप के लिए जे. जे. हॉस्पिटल ले जाया गया था.

मुंबई ड्रग्स केस: शाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत 3 गिरफ्तार, कोर्ट में सुनवाई जारी

मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने बीते शनिवार को मुंबई में चल रही एक हाई प्रोफाइल रेव पार्टी (Rave Party) पर रेड मारी. इस दौरान 8 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिसमें मशहूर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) का नाम भी शामिल है. पूछताछ के बाद रविवार दोपहर आर्यन खान समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

  1. मुंबई ड्रग्स केस में NCB की बड़ी कार्रवाई
  2. पूछताछ के बाद आर्यन खान को किया गिरफ्तार
  3. NCB के डीजी बोले- जल्द लेंगे बड़ा एक्शन

शाम 6:30 बजे कोर्ट में हुई पेशी

एनसीबी की टीम ने गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों का जेजे हॉस्पिटल में मेडिकल कराया और फिर वापस दफ्तर ले आई. बताया जा रहा है कि एनसीबी ने आर्यन खान पर NDPS सेक्शन की धारा 27 के तहत ड्रग्स कंजम्पशन का मामला दर्ज किया है. अब आर्यन खान समेत गिरफ्तार तीनों आरोपियों को मुंबई के किले कोर्ट में पेश किया गया. यहां से तीनों आरोपियों को 1 दिन की कस्टडी में भेज दिया गया. सोमवार को इनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी.  

'जल्द लेंगे बड़ा एक्शन'

Zee News से खास बातचीत में एनसीबी के डीजी एसएन प्रधान (SN Pradhan) ने बताया, 'रेव पार्टी में छापेमारी के दौरान हमें चरस, एमडीएमए और एक्सटेसी (सिंथेटिक ड्रग) बरामद हुआ. अभी तक 8 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आगे इस सिलसिले में गिरफ्तारी को लेकर भी निर्णय लिया जाएगा. इसके नेटवर्क कि विस्तृत छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.' 

ये भी पढ़ें:- NCB की पूछताछ के दौरान ऐसा हुआ आर्यन खान का हाल, Video में उड़ा चेहरे का रंग

जांच में मिला दिल्ली कनेक्शन

डीजी ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया, 'आमतौर पर इस तरह के केस में छानबीन के साथ-साथ इसका दायरा बढ़ता जाता है, और मुझे ऐसा लगता है कि इस केस में भी ऐसा ही होगा. आगे छानबीन में उम्मीद है कि हम लोग इसकी तह तक पहुचेंगे.' हालांकि जब ज़ी न्यूज संवाददाता ने किसी सेलिब्रेटी के रिलेटिव को लेकर सवाल पूछा तो डीजी ने ज्यूडिशियल सिस्टम का हवाला देकर इसे टाल दिया. लेकिन इस बात का खुलासा किया कि इसमें बॉलीवुड समेत दिल्ली के भी कनेक्शन मिले हैं और अब इसकी तहकीकात की जा रही है.

ये भी पढ़ें:- LAC पर चीन की बड़ी साजिश, भारतीय सेना लद्दाख में 'वज्र शक्ति' से देगी जवाब

ये 'टीम इंडिया' की कार्रवाई है

एनसीबी के डीजी ने सरकार के नशा मुक्ति अभियान का हवाला देते हुए आगे कहा कि इस तरह के नशे की पूरी सप्लाई चैन को तोड़ना हमारा कर्तव्य है. हम ये मैसेज देना चाहते हैं कि NCB इस तरह के नशे के व्यापार को दोहराने नहीं देगी. उन्होंने कहा कि भारत में नशा या नशीले पदार्थ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके लिए इम्पैक्ट फुल कार्रवाई की जाएगी. अभी तक की कार्रवाई को 'टीम इंडिया' की कार्रवाई बताते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की रेव पार्टियों पर एनसीबी की रेड जारी रहेगी.

(इनपुट- अंकुर त्यागी के साथ)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news