NCERT को मिलेगा डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा, UGC की कार्यसमिति ने दी मंजूरी
Advertisement
trendingNow11349616

NCERT को मिलेगा डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा, UGC की कार्यसमिति ने दी मंजूरी

Deemed University: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की कार्यकारी समिति ने नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) को डीम्ड यूनिवर्सिटी (Deemed University) का दर्जा देने की मंजूरी दे दी है.

NCERT को मिलेगा डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा, UGC की कार्यसमिति ने दी मंजूरी

NCERT Deemed University: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) को डीम्ड यूनिवर्सिटी (Deemed University) का दर्जा मिलेगा, जिसके लिए एनसीईआरटी ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) में आवेदन किया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूजीसी की कार्यकारी समिति ने मंजूरी दे दी है. कार्यकारी समिति (EC) यूजीसी का सर्वोच्च निर्णय लेने वाला निकाय है और शिक्षा मंत्री इसकी अध्यक्षता करते हैं.

एनसीईआरटी को मिलेगी ये डिग्री देने की अनुमति

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) को डी नोवो श्रेणी के तहत 'डिम्ड यूनिवर्सिटी' का दर्जा मिलेगा. एनसीईआरटी को जो दर्जा मिलेगा वो ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और डॉक्टरेट की डिग्री देने की अनुमति मिलेगी. कार्यक्रमों की शुरुआत, पाठ्यक्रम संरचना, संचालन के मामले में भी स्वायत्तता होगी. डी-नोवो डीम्ड यूनिवर्सिटी एक ऐसा संस्थान है जो डीम्ड यूनिवर्सिटी के रूप में एक नया संस्थान स्थापित करने के लिए यूजीसी को आवेदन कर सकता है.

साल 1961 में हुई थी एनसीईआरटी की स्थापना

भारत सरकार द्वारा 1 जुलाई 1961 में नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) की स्थापना स्कूल शिक्षा के मामले में सरकार को सहायता और सलाह देने के लिए सोसायटी अधिनियम के तहत की गई थी, लेकिन संपूर्ण कार्य 1 सितंबर 1961 को शुरू किया गया था.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news