पराक्रम दिवस के तौर पर मनाई जाएगी Netaji Subhash Chandra Bose Birth Anniversary
Advertisement
trendingNow1830824

पराक्रम दिवस के तौर पर मनाई जाएगी Netaji Subhash Chandra Bose Birth Anniversary

भारत सरकार ने हर साल 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose Birth Anniversary) के जन्मदिन को पराक्रम दिवस (Parakram Diwas) के तौर पर मनाने का फैसला लिया है. संस्कृति मंत्रालय की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: भारत के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती (Netaji Subhash Chandra Bose Birth Anniversary 23 January) हर वर्ष पराक्रम दिवस (Parakram Diwas) के तौर पर मनाई जाएगी. केंद्र सरकार ने इसके लिए एक गजट अधिसूचना जारी की है. इस बात की जानकारी संस्कृति मंत्रालय की ओर से दी गई है.

 

 

84 लोगों की समिति गठित

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती (Netaji Subhash Chandra Bose 125th Birth Anniversary) मनाने के लिए केंद्र सरकार ने एक उच्च स्तरीय समिति का गठन भी किया है. यह समिति अगले साल 23 जनवरी से एक वर्ष तक 125वीं जयंती के वर्ष में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों व समारोहों की रूपरेखा तय करेगी. इस कमेटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), अमित शाह (Amit Shah), ममता बनर्जी, जगदीप धनकड़, मिथुन चक्रवर्ती, काजोल और एआर रहमान सहित 84 लोग शामिल हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news