संसद से पारित नए कृषि कानूनों के खिलाफ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज हो गई है. AAP के राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने आरोप लगाया कि पुत्र मोह में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों का हित बेच दिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी (AAP) के सहप्रभारी बनाए गए विधायक राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) पर जमकर जुबानी हमला बोला है. राघव चड्ढा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों के साथ धोखा करते हुए तीनों नए कृषि कानून (New Farm Law) पंजाब में लागू कर दिए हैं.
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने कहा कि कांग्रेस शासित पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने राज्य में तीनों काले कानून लागू करके किसानों के साथ सबसे बड़ी गद्दारी की है. उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब के मंत्री भारत भूषण आशु ने कबूला है कि पंजाब में तीनों काले कानून लागू कर दिए गए हैं, उसी के अनुसार फसलो की खरीद-बिक्री हो रही है और अब राज्य में एमएसपी नहीं रह गई है.
राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने कहा, 'कैप्टन अमरिंदर (Capt Amarinder Singh) ने विधानसभा के विशेष सत्र में तीनों काले कानूनों को पंजाब में नहीं लागू होने देने का दावा किया था, उन्होंने यह झूठ बोला था. अपनी शहादत देने वाले किसानों की आत्मा और उनके परिजन कैप्टन सिंह से पूछ रहे हैं कि तीनों काले कानून क्यो लागू किया? कैप्टन अमरिंदर पुत्र मोह में तीनों काले कानूनों (New Farm Law) को लागू करके पंजाब की जनता के हित को भाजपा को बेच दिया है. इस गद्दारी के लिए पंजाब की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.'
दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पर प्रेस वार्ता में राघव चड्ढा ने कहा, ' पंजाब के मंत्री भारत भूषण आशु ने एक प्रेस कांफ्रेस में कहा है कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार ने यह तीनों काले कानून लागू कर दिए हैं. मीडिया में छपी एक खबर की कॉपी दिखाते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि आशु साहब ने इस कार्यक्रम में तीन-चार बातें कहीं. सबसे पहली बात उन्होंने कही कि हमारी कांग्रेस सरकार ने यह तीनों कानून पंजाब में लागू कर दिए हैं. दूसरी बात उन्होंने कही कि पिछले कई महीनों से पंजाब में जो फसल की खरीद-फरोख्त हो रही है, वह इन तीनों कानूनों के अंतर्गत हो रही है.'
राघव चड्ढा ने कहा,'आशु ने यह भी कहा कि पंजाब के बाहर का कोई भी किसान अब पंजाब में आकर अपनी फसल बेच सकता है. इससे बड़ी गद्दारी, देश के लोगों, पंजाब की मिट्टी और किसानों के साथ नहीं हो सकती. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर कहा था कि मैंने इन तीनों काले कानूनों (New Farm Law) को पंजाब में लागू होने से रोक दिया है. लेकिन सच ये है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह तीनों काले कानून पंजाब में लागू कर दिए हैं.'
ये भी पढ़ें- नवजोत सिद्धू की पत्नी ने कैप्टन अमरिंदर पर उठाए सवाल, बोलीं- सब मिले हुए हैं
राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी और कैप्टन अमरिंदर सिंह की असलियत जनता के सामने आ गई है. पहले हम परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आधार पर कहते थे कि कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) भाजपा से मिले हुए हैं. अब हम यही बात सबूतों के साथ भी कह सकते हैं. राघव ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री दिल्ली आते हैं, गृह मंत्री अमित शाह से मिलते हैं, लेकिन 10-15 किलोमीटर दूर बॉर्डर पर बैठे किसानों से मिलने के लिए नहीं जाते हैं. अपने बेटे के मोह में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के किसानों के हित भाजपा को बेच दिए हैं. इसके लिए आम आदमी पार्टी उनके इस्तीफे की मांग करती है
LIVE TV