निर्भया के दोषियों की फांसी की फाइनल तारीख आज होगी तय, अब किसी कीमत पर नहीं बच सकते दरिंदे
Advertisement
trendingNow1649962

निर्भया के दोषियों की फांसी की फाइनल तारीख आज होगी तय, अब किसी कीमत पर नहीं बच सकते दरिंदे

पटियाला हाउस कोर्ट ने नया डेथ वांरट जारी करने की तिहाड़ प्रशासन की अर्जी पर दोषियों को नोटिस जारी किया है.

निर्भया के चारों दोषी

नई दिल्ली. निर्भया (Nirbhaya Case) के दोषियों की मौत की तारीख और वक़्त आज तय होगा. पटियाला हाउस कोर्ट ने नया डेथ वांरट जारी करने की तिहाड़ प्रशासन की अर्जी पर दोषियों को नोटिस जारी किया है. इस मामले में कोर्ट आज दोपहर 2 बजे सुनवाई करेगा. अब जो डेथ वारंट जारी होगा, वो आखिरी होगा.

  1. तिहाड़ प्रशासन की अर्जी पर दोषियों को नोटिस जारी हुआ
  2. पटियाला हाउस कोर्ट में आज दोपहर 2 बजे सुनवाई
  3. पवन की दया याचिका को राष्ट्रपति ने बुधवार को ख़ारिज कर दिया

इससे पहले निर्भया मामले में दोषी पवन की दया याचिका को राष्ट्रपति ने बुधवार को ख़ारिज कर दिया. सुप्रीम कोर्ट से पवन की क्यूरेटिव याचिका सोमवार को ही खारिज हो चुकी है. इसके साथ ही मामले के चारों दोषियों की अपील, पुनर्विचार याचिका, कयूरेटिव पेटिशन और दया याचिका का निपटारा हो चुका है. यानि, चारों दोषियों के सभी क़ानूनी अधिकार का इस्तेमाल हो चुका है और उनके पास अब कोई विकल्प नहीं बचा है.

ये भी पढ़ें : निर्भया केस के दरिंदों की फांसी टलने पर RISHI KAPOOR ने किया था ऐसा TWEET, लोगों ने कहा- 'बिलकुल सही'

पटियाला हाउस ट्रायल कोर्ट ने 17 फरवरी को चार दोषियों मुकेश कुमार सिंह, पवन, विनय और अक्षय कुमार के खिलाफ 3 मार्च को फांसी पर लटकाने के लिए डेथ वारंट जारी किया था लेकिन पवन की दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित होने के कारण ट्रायल कोर्ट को डेथ वारंट रद्द करना पड़ा था. अब ट्रायल कोर्ट 14 दिन बाद की तारीख़ का नया डेथ वारंट जारी करेगी.

 

गौरतलब है कि पटियाला हाउस कोर्ट चारों दोषियों के लिए तीन बार डेथ वॉरंट जारी कर चुका है. लेकिन कानूनी वजहों से फांसी 3 बार टल चुकी है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा, क्योंकि दोषियों के पास अब कोई कानूनी विकल्प नहीं बचा है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news