रिकॉर्ड तोड़ गर्मी में AC-कूलर के बढ़ते दामों के बीच इस चीज की बढ़ी मांग
Advertisement
trendingNow11144927

रिकॉर्ड तोड़ गर्मी में AC-कूलर के बढ़ते दामों के बीच इस चीज की बढ़ी मांग

भारत में अभी से गर्मी के कहर को देखते हुए मिट्टी के बर्तनों की मांग (Demand For Pottery) बढ़ गई है. इस मांग के बढ़ने का मुख्य कारण AC और कूलरों के दामों (Price Of AC And Cooler) में बढ़ोतरी है.

गर्मी के नए रिकॉर्ड बनने की संभावना

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान करीब 42 डिग्री सेल्सियस के पार तक पहुंच सकता है. वहीं दिल्ली में लू (Heat Wave) की शुरुआत भी हो गई है. नया महीना शुरू होते ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गर्मी के नए रिकॉर्ड बनने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में मिट्टी के बर्तनों की मांग बढ़ गई है. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे एसी (AC) और कूलर भी महंगे हो गए हैं. 

  1. अप्रैल में गर्मी के नए रिकॉर्ड बनने की संभावना
  2. मिट्टी से बने बर्तनों की बढ़ी मांग 
  3. एसी-कूलर के बढ़ते दामों से बिक्री हुई कम

दिल्ली का तापमान

दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आफती गर्मी दिल्लीवासियों के लिए मुश्किलों का सबब बन रही है. बाजारों में गर्मी के कारण टोंटी वाले घड़ों की काफी ज्यादा मांग है. बढ़ती गर्मी में सबसे ज्यादा बिक्री मिट्टी के घड़ों (Clay Pots) की हो रही है. टोंटी वाले घड़े 250 रुपये के बिकते हैं. बता दें कि मिट्टी के बर्तनों के दामों में भी वृद्धि हुई है.

ये भी पढें: OMG! अंतिम संस्कार के 24 घंटे बाद अपने घर जिंदा लौटा ये आदमी

मिट्टी के बर्तनों की बढ़ी मांग

दिल्ली में बढ़ती गर्मी से बचने के लिए दिल्लीवासियों (Delhiites) को देसी उपाय रास आ रहे हैं. मिट्टी के बर्तनों की मांग बढ़ने से दिल्ली में जगह-जगह मिट्टी की बनी बोतलें, मटके और घड़े देखे जा सकते हैं. गर्मी शुरू होने के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स (Electronic Items) जैसे एसी, कूलर और फ्रिज खरीदने के लिए लोग बाजारों का रुख कर रहे हैं. लेकिन महंगाई के कारण बिक्री फिलहाल कम हो रही है क्योंकि बीते साल से ये सभी महंगे हो गए हैं. एसी-कूलर की सभी कंपनियों ने अपने रेट बढ़ा दिए हैं.

ये भी पढें: आजम के बाद अब CM योगी की नजरें इस बाहुबली नेता पर, मीट फैक्ट्री के बाद अस्पताल सील

एसी-कूलर के दामों में करीब 20% की वृद्धि

एक दुकानदार ने कहा, 'जिस तेजी से कूलर (Cooler) की मांग बढ़ रही है, उस तेजी से इसके दाम भी बढ़ रहे हैं. इसलिए बिक्री (Sales) कम हो रही है. जो कूलर पिछले साल 2,600 का था, वो अब बढ़कर 3,100 का हो गया है.' दामों (Prices) में करीब 20% की वृद्धि हुई है. ऐसे में खरीददार (Buyer) बहुत कम हैं. जो एसी (AC) 32,000 के थे, वो 36,000 के हो गए और जो 50,000 के थे, वो 54,000 के हो गए. 

LIVE TV

Trending news