टेरर फंडिंग केसः NIA ने आसिया अंद्राबी की संपत्ति को अटैच किया
Advertisement

टेरर फंडिंग केसः NIA ने आसिया अंद्राबी की संपत्ति को अटैच किया

आसिया अंद्राबी दुखतरान ए मिल्लत की प्रमुख हैं जोकि प्रतिबिंधित संगठन है.

टेरर फंडिंग केसः NIA ने आसिया अंद्राबी की संपत्ति को अटैच किया

नई दिल्लीः टेरर फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आज अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी की श्रीनगर स्थित संपत्ति को अटैच कर दिया है. एनआईएन ने श्रीनगर के सौरा इलाके में 90 फुट रोड पर स्थित आसिया के एक घर को जांच में के घेरे में ले लिया है. अब आसिया इस घर को ना तो बेच सकती है और ना ही वह इसे किसी को ट्रांसफर कर सकती है.

रेवेन्यू रिकॉर्ड के लिए एनआईए ने इस आदेश की कॉपी श्रीनगर के डिप्टी कमिश्नर और डीजीपी को भी को सौंप दी गई है. बता दें कि आसिया अंद्राबी दुखतरान ए मिल्लत की प्रमुख हैं जोकि प्रतिबिंधित संगठन है.

यह अटैचमेंट अपराध संख्या  RC-17/2018/NIA-DLI(DEM Case) की जांच में किया गया है. मकान की मालिक आसिया अंद्राबी को 14.11.2018 को दो अन्य अभियुक्तों (सोफी फहमीदा और नाहिदा नसरीन) के साथ उक्त मामले में चार्जशीट किया गया है. तीनों आरोपी न्याययिक हिरासत में हैं. एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने मामले का संज्ञान लिया है.

Trending news