कुछ ही दिनों पहले सिंघु बॉर्डर से एक शख्स को काटने की खबर सामने आई थी. लेकिन अब एक और मामला सामने आया है जिसमें कि एक निहंग ने एक युवक को इतना पीटा कि उसकी टांग टूट गई.
Trending Photos
नई दिल्ली: सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर निहंगों का कहर जारी है. लखवीर को काटकर लटकाने वाला मामला अभी ठंडा भी नही पड़ा था कि एक और मामला सामने आया है. गुरुवार को दोपहर में 1 निहंग ने एक युवक को पीट-पीट कर उसकी टांग तोड़ दी.
अब तक मिली जानकारी के अनुसार जिस शख्स की टांग तोड़ी गई उसका नाम मनोज पासवान है. मनोज का कसूर सिर्फ इतना था कि का उसने मुफ्त में निहंग को मुर्गा नहीं दिया. इसी बात से भड़क कर निहंग ने मनोज की बुरी तरह से पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि निहंग ने उस व्यक्ति पर फरसे से भी वार किया. फिलहाल मनोज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में नवीन नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है.
.यह भी पढ़ें: पेशेंट की बॉडी से 14 किलो का ट्यूमर निकाल डॉक्टर्स ने रचा इतिहास, दुनिया का पहला केस
LIVE TV