सिंघु बॉर्डर पर निहंग को नहीं दिया फ्री में मुर्गा, शख्‍स की तोड़ दी टांग
Advertisement
trendingNow11012129

सिंघु बॉर्डर पर निहंग को नहीं दिया फ्री में मुर्गा, शख्‍स की तोड़ दी टांग

कुछ ही दिनों पहले सिंघु बॉर्डर से एक शख्स को काटने की खबर सामने आई थी. लेकिन अब एक और मामला सामने आया है जिसमें कि एक निहंग ने एक युवक को इतना पीटा कि उसकी टांग टूट गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर।

नई दिल्ली: सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर निहंगों का कहर जारी है. लखवीर को काटकर लटकाने वाला मामला अभी ठंडा भी नही पड़ा था कि एक और मामला सामने आया है. गुरुवार को दोपहर में 1 निहंग ने एक युवक को पीट-पीट कर उसकी टांग तोड़ दी. 

  1. सिंघु बॉर्डर पर आए दिन बढ़ रहा निहंगों का कहर 
  2. गुरुवार को एक युवक की पीट-पीट कर तोड़ी टांग 
  3. कुछ दिनों पहले ही हुई थी एक और शख्स के साथ घटना

मुफ्त में खाना न देने पर कर दी पिटाई

अब तक मिली जानकारी के अनुसार जिस शख्स की टांग तोड़ी गई उसका नाम मनोज पासवान है. मनोज का कसूर सिर्फ इतना था कि का उसने मुफ्त में निहंग को मुर्गा नहीं दिया. इसी बात से भड़क कर निहंग ने मनोज की बुरी तरह से पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि निहंग ने उस व्यक्ति पर फरसे से भी वार किया. फिलहाल मनोज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में नवीन नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है.

.यह भी पढ़ें: पेशेंट की बॉडी से 14 किलो का ट्यूमर निकाल डॉक्टर्स ने रचा इतिहास, दुनिया का पहला केस

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news