Trending Photos
नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) अक्सर खुलकर अपनी बात रखने के लिए चर्चा में रहते हैं. चाहे अधिकारी हों या नेता गडकरी बेबाकी से अपनी राय देते हैं. अब नितिन गडकरी ने मंच से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) को बेहद काम की सलाह दी. उन्होंने रक्षा मंत्री से कहा कि वे अपने ड्राइवर की आंखें किसी अच्छे प्राइवेट डॉक्टर से चेक कराएं.
दरअसल गडकरी सड़क सुरक्षा माह (Road safety month) के उद्घाटन के दौरान यातायात नियम और सड़क दुर्घटनाओं पर बोल रहे थे. इसी दौरान उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) को सलाह दी कि वह अपने ड्राइवर की आंखों की जांच किसी प्राइवेट डॉक्टर से करवाएं क्योंकि सरकारी डॉक्टर गलत सर्टिफिकेट जारी कर देते हैं. उन्होंने कहा, कई सारे ड्राइवरों को मोतियाबिंद की शिकायत होती है लेकिन सरकारी ड्राइवर कई बार अपनी नौकरी बचाने के लिए निगाह कम होने के बावजूद फर्जी सर्टिफिकेट बनवा लेते हैं. उन्होंने सरकारी अधिकारियों को भी अपने ड्राइवरों की आंखें अच्छी तरह चेक कराने की सलाह दी.
नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि उनके सहयोगी ने बताया है कि ड्राइवर की आंखों की जांच अच्छे से करवाई गई है और वे बिल्कुल दुरुस्त हैं. इस दौरान गडकरी ने सड़क हादसों को रोकने के लिए सख्त नीति बनाए जाने पर जोर दिया. अगर जल्द सख्त नियम न बनाए गए तो 2030 तक लाखों लोंगों की मौत हो सकती है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार इन दुर्घटनाओं को कम करने के लिए मोदी सरकार 14 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी.
LIVE TV