Nitish Kumar: नहीं चाहता था CM या उपराष्ट्रपति बनना, ऐसे आरोप बकवास; BJP पर भड़के नीतीश कुमार
Advertisement
trendingNow11298002

Nitish Kumar: नहीं चाहता था CM या उपराष्ट्रपति बनना, ऐसे आरोप बकवास; BJP पर भड़के नीतीश कुमार

Nitish Kumar Statement: नीतीश कुमार ने कहा, 'ये सब बोगस बात है जो वो लोग कर रहे हैं. मैं तो CM भी नहीं बनना चाहता था. लेकिन जिस तरह काम हुआ, पॉलिटिकल सीन चला तब हमें साथ आना पड़ा. सच कहूं तो हम लोग राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव के खत्म होने का इंतजार कर रहे थे.'

फाइल फोटो

Nitish Kumar on BJP: बिहार (Bihar) में बीजेपी से गठबंधन खत्म करने के बाद राष्ट्रीय जनता दल यानी (RJD) के साथ सरकार बनाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM NItish Kumar) ने अब बीजेपी (BJP) के उन सभी दावों को गलत बताया है. जिनमें लगातार कहा जा रहा था कि नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति (Vice President) बनना चाहते थे, ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने एक बार फिर से पाला बदल लिया है. अब सीएम नीतीश कुमार ने ऐसे दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये सब बयानबाजी एकदम बकवास है. बताते चलें कि बिहार में एक सरकारी समारोह के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी ने एक साथ मीडिया से बात की. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं. 

हम वेट कर रहे थे: नीतीश 

उपराष्ट्रपति बनने के सवाल पर नीतीश ने कहा, 'ये सब बोगस बात है, वो कर रहे हैं. उन्हें बोलने दीजिये. मैं तो इस बार CM भी नहीं बनना चाहता था. लेकिन जिस तरीके से काम होता रहा, पॉलिटिकल सीन चलता रहा उसकी वजह से हमे साथ आना पड़ा. हम सब अब मिलकर और एकजुट होकर काम करेंगे. सच कहूं तो हम लोग राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव के खत्म होने का ही इंतजार कर रहे थे.'

'हम जिता रहे थे वो हमें हरा रहे थे'

नीतीश ने आगे ये भी कहा, 'अब तो पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे. जिसको जो मन में आता है वो बोलता है. उन्हें जितना बोलना है उसका अधिकार है वो बोलें और करें. मेरे पार्टी की भी कोई इच्छा नहीं थी. हम सब ने उन्हें जिताया पर वे हमे हरा रहे थे.'

fallback
(सीएम नीतीश कुमार फाइल फोटो)

शीघ्र होगा मंत्रिमंडल का विस्तार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा, 'अमित शाह के इशारों में जो कुछ था या जो भी कहा गया उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. इन बातों से अलग बता दूं कि बिहार में नई सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द से जल्द होगा. बिहार में 11 अगस्त को बड़ी क्रांति हुई. देश कैसे आजाद हुआ सब को पता है. बीजेपी में जिसके मन में जो आता है वो बोलता रहता है. अब बिहार में सही तरह से काम होगा.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news